scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमचुनावमहिलाओं को 10 हजार रुपये, गोबर खरीद, छात्रों को लैपटॉप- खरगे ने राजस्थान में 7 गारंटी का किया ऐलान

महिलाओं को 10 हजार रुपये, गोबर खरीद, छात्रों को लैपटॉप- खरगे ने राजस्थान में 7 गारंटी का किया ऐलान

गारंटी में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, कम से कम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना वापस का वादा भी शामिल है.

Text Size:

अनूपगढ़ (राजस्थान) : कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्य में कांग्रेस के घोषणापत्र कि हिस्से के तौर पर राजस्थान की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 7 गारंटियों की घोषणा की. राजस्थान के अनूपगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस, राजस्थान की प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह समर्पित है.

खरगे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की सामाजिक न्याय योजनाएं और आर्थिक सशक्तीकरण की 7 गारंटी राजस्थान में असमानता को खत्म करने वाली व राजस्थान को और अधिक समृद्ध बनाएंगी.”

खरगे ने आगे बताया कि राजस्थान के लिए कांग्रेस पार्टी के गारंटी घोषणा पत्र में गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये देना, गौधन गारंटी के तहत 2 रुपये किलो गोबर की खरीद और पहले साल के सरकारी कॉलेज के छात्र को मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट देना शामिल है.

गारंटी में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पहुंच खोलना, कम से कम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की वापसी का वादा करना भी शामिल है.

हाल ही में दक्षिणी राज्य कर्नाटक में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने मतदाताओं को कई गारंटी देने का वादा किया था.

सोमवार को हनुमानगढ़ में अपनी एक रैली में, कांग्रेस अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को उचित श्रेय नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वे ही थे जिन्होंने बड़े बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण किया.

खरगे ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक चुनावी रैली में कहा, “पीएम मोदी अक्सर इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की विचारधाराओं के खिलाफ बोलते हैं. वे कभी भी इंदिरा गांधी के कामों को स्वीकार नहीं करते हैं.”

खरगे ने कहा, “सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने इस देश में बड़े बांधों से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों तक सब कुछ बनाया है. कांग्रेस ने देश में हरित क्रांति भी लाई है. जबकि, मोदी सरकार इस देश को बर्बाद कर रही है.”

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं और राजस्थान में सरकार बनाई थी.

2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 200 सदस्यीय सदन में 73 सीटें जीतीं. आखिरकार बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से गहलोत ने सीएम पद की शपथ ली.


यह भी पढ़ें : राजस्थान में बोले PM Modi, कांग्रेस तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं सोचती


 

share & View comments