scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमएजुकेशनUGC ने जारी की 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, कहा- सरकार कार्रवाई करें, युवाओं का हो रहा है नुकसान

UGC ने जारी की 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, कहा- सरकार कार्रवाई करें, युवाओं का हो रहा है नुकसान

इस लिस्ट के माध्यम से यूजीसी ने सचेत करते हुए सभी राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग और शिक्षा सचिवों को एक पत्र भी लिखा है. यूजीसी ने अपने पत्र में इन विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारत में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 20 विश्वविद्यालय हैं. इस लिस्ट के माध्यम से यूजीसी ने सचेत करते हुए सभी राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग और शिक्षा सचिवों को एक पत्र भी लिखा है. यूजीसी ने अपने पत्र में इन विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

इसके अलावा यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने उन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं आपको सूचित करता हूं कि आपका विश्वविद्यालय फर्जी विश्वविद्यालय की लिस्ट में आता है. आपका विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 और धारा 3 के तहत एक विश्वविद्यालय नहीं है. डिग्री देने का व्यापार के चलते अपने नाम में ‘विश्वविद्यालय’ शब्द का उपयोग करके फर्जी डिग्री देकर निर्दोष छात्रों को धोखा देना एक चिंता का विषय बन गया है. कई निर्दोष छात्र इसका शिकार बन रहे हैं.

ये हैं उन विश्वविद्यालयों की लिस्ट-

दिल्ली

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एण्ड
    फिजिकल हेल्थ साइंसेस, अलीपुर

2. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

3. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी

4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी

5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस

6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग

7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-इम्प्लॉयमेंट, जीटीके डिपो

8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी

उत्तर प्रदेश

9. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज

10. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

12. भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ

महाराष्ट्र

13. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

आंध्रप्रदेश

14. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी

15. बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया

पश्चिम बंगाल

16. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन

17. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

कर्नाटक

18. बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

केरल

19. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम

पुडुचेरी

20. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन


यह भी पढ़ें: US पढ़ने जाने वालों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, US एंबेसी ने इस गर्मी जारी किए 90,000 स्टूडेंट्स वीज़ा


 

share & View comments