scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमएजुकेशन12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर 31 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर 31 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आईएससीई का पक्ष रख रहे वकील ने पीठ को बताया कि चूंकि मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत कर रही है, अत: उच्च न्यायालयों को इस पर सुनवाई करने की जरूरत नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर वह 31 मई को सुनवाई करेगा.

यह मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ के समक्ष आया था.

सुनवाई की शुरुआत में, पीठ ने याचिकाकर्ता ममता शर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील को याचिका की प्रति दी है या नहीं.

याचिकाकर्ता ने जब कहा कि वह मामले के पक्षों को प्रति सौंपेंगी तो पीठ ने कहा, ‘आप यह करें. हम इस पर सोमवार (31 मई) को सुनवाई करेंगे.’

पीठ ने कहा, ‘हम याचिकाकर्ता के वकील को याचिका की अग्रिम प्रति प्रतिवादियों- केंद्रीय एजेंसियों, सीबीएसई के वकील और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईएससीई) को सौंपने की अनुमति देते हैं.’

इसने कहा, ‘इसे सोमवार को (31 मई) सूचीबद्ध करें.’

याचिका में केंद्र, सीबीएसई और आईएससीई को मामले में प्रतिवादी बनाने को कहा गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि सीबीएसई एक जून को इस मुद्दे पर फैसला ले सकती है.

आईएससीई का पक्ष रख रहे वकील ने पीठ को बताया कि चूंकि मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत कर रही है, अत: उच्च न्यायालयों को इस पर सुनवाई करने की जरूरत नहीं है.

पीठ ने कहा, ‘सोमवार तक कुछ नहीं होगा.’

याचिकाकर्ता ने जब पीठ से कहा कि शीर्ष अदालत मुद्दे पर स्वत: संज्ञान ले सकती है तो पीठ ने कहा, ‘आशावादी बनें रहें. हो सकता है सोमवार तक कुछ समाधान निकल आए. हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे.’

याचिका में केंद्र, सीबीएसई और आईएससीई को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्देश देने और निश्चित समय-सीमा में परिणाम घोषित करने के लिए ‘वस्तुनिष्ठ प्रणाली’ निर्धारित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.


यह भी पढ़ें: भारत में बीते 44 दिनों में कोविड के सबसे कम 1,86,364 नए मामले आए, रिकवरी रेट हुई 90.34%


 

share & View comments