नई दिल्लीः ऑफलाइन क्लास लेने वाले या परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को माता-पिता की सहमति लेना जरूरी नहीं होगा. दिल्ली सरकार इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है.
सर्कुलर में कहा गया है कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की ऑफलाइन क्लास या परीक्षा के लिए स्कूलों को खोल सकते हैं. इसके लिए छात्रों को माता-पिता की अनुमति लेना जरूरी नहीं होगा.
Consent of parents for attending offline classes/exams will not be mandatory for students of classes 10 and 12: Government of Delhi pic.twitter.com/wD2444JzCq
— ANI (@ANI) March 1, 2022
इसके अलावा सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल समय समय पर जारी किए गए कोविड से संबंधी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी छात्रों को उपलब्ध करा सकते हैं.
हालांकि, स्कूलों में 9वीं कक्षा तक और 11वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज 31 मार्च 2022 तक दोनों साथ-साथ जारी रहेगीं. इसके बाद 1 अप्रैल 2022 से सारी क्लासेज ऑफलाइन संचालित की जाएंगी.