scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमएजुकेशनदिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, बच्चों को भेजने के लिए पैरेंट्स की अनुमति जरूरी

दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, बच्चों को भेजने के लिए पैरेंट्स की अनुमति जरूरी

कई राज्य सरकारों ने एक सितंबर से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. इसमें राजस्थान, बिहार और तेलंगाना जैसे राज्य प्रमुख हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलेंगे. कोविड-19 महामारी के कारण करीब डेढ़ साल से सभी स्कूल बंद हैं. एक सितंबर से 9वीं से 12वीं और 8 सितंबर से छठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग केंद्रों को खोलने के लिए इजाज़त दे दी जाएगी.’

साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति ना दे तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उसे अनुपस्थित नहीं माना जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के कम होते मामलों के बीच पूरे एहतियात के साथ दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘हमें जिंदगी को वापस पटरी पर भी लाना है और बच्चों की सेहत और पढ़ाई, दोनों का ध्यान भी रखना है.’

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम होने के बाद यह फैसला किया गया है.

संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के कारण स्थिति काफी खराब हो गई थी. इस दौरान कई लोगों की जान भी गई थी. कोविड-19 के कारण पिछले साल लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से ही दिल्ली में स्कूल बंद हैं.

दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की घोषण की थी तथा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश से संबंधित कार्यों, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी थी.

बता दें कि कई राज्य सरकारों ने एक सितंबर से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. इसमें राजस्थान, बिहार और तेलंगाना जैसे राज्य प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें: DU 2022 से 4-वर्षीय UG कार्यक्रम लागू करेगा, छात्रों को कई एंट्री-एग्जिट का विकल्प देगा


 

share & View comments