scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमएजुकेशनस्कूल में माता-पिता में से किसी एक का नाम बताने के आधार पर एडमिशन से मना नहीं कर सकते स्कूल: सिसोदिया

स्कूल में माता-पिता में से किसी एक का नाम बताने के आधार पर एडमिशन से मना नहीं कर सकते स्कूल: सिसोदिया

सिसोदिया का बयान उन बच्चों के दृष्टिकोण से महत्व रखता है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी में माता-पिता में से एक या दोनों को खो दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली में कोई भी स्कूल माता-पिता में से किसी एक के नाम की घोषणा किये जाने के आधार पर किसी बच्चे को प्रवेश देने से इनकार नहीं कर सकता.

उपमुख्यमंत्री का यह बयान उन बच्चों के दृष्टिकोण से महत्व रखता है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी में माता-पिता में से एक या दोनों को खो दिया है.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में कोई भी स्कूल इस आधार पर किसी बच्चे को प्रवेश देने से इनकार नहीं करेगा कि बच्चे ने अपने माता-पिता में से किसी एक का नाम बताया है.’

शिक्षा निदेशालय की ओर से इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय एजेंसियों का दावा, 2019 के बाद पाकिस्तान से लगी सीमा पर दिखे 300 से अधिक ड्रोन


 

share & View comments