scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमएजुकेशनअगला चैप्टर भारत की सैन्य ताकत—कक्षा 3 से 12 के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर मॉड्यूल तैयार कर रहा है NCERT

अगला चैप्टर भारत की सैन्य ताकत—कक्षा 3 से 12 के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर मॉड्यूल तैयार कर रहा है NCERT

एनसीईआरटी मिशन LiFE और भारत के अंतरिक्ष शक्ति बनने पर भी मॉड्यूल तैयार कर रहा है. मकसद है देश की उपलब्धियों को सामने लाना.

Text Size:

नई दिल्ली: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर खास मॉड्यूल तैयार कर रहा है, ताकि छात्रों को भारत की सैन्य ताकत के बारे में जागरूक किया जा सके. इस बात की पुष्टि दिप्रिंट को सरकारी सूत्रों ने की है.

7 मई की सुबह शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए थे. यह कार्रवाई पहलगाम नरसंहार के जवाब में की गई थी.

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, एनसीईआरटी के ये मॉड्यूल दो हिस्सों में जारी किए जाएंगे. पहला पार्ट कक्षा 3 से 8 तक के लिए होगा और दूसरा भाग कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पढ़ाया जाएगा. हर मॉड्यूल 8 से 10 पन्नों का होगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि भारत की सैन्य ताकत कितनी मजबूत है और पाकिस्तान को एक बार फिर किस तरह पराजित किया गया. इस मॉड्यूल के ज़रिए छात्र ऑपरेशन सिंदूर और हमारी सेनाओं की रणनीतिक क्षमता के बारे में भी जानेंगे.”

दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार, एनसीईआरटी देश से जुड़ी अहम थीम्स पर छात्रों के लिए पूरक अध्ययन सामग्री भी तैयार कर रहा है. इस पहल का उद्देश्य है कि छात्रों को देश की उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाए और उनमें गर्व की भावना पैदा हो. अब तक ‘विकसित भारत’, ‘नारी शक्ति वंदन’, ‘G20’, ‘कोविड-19’, ‘भारत—लोकतंत्र की जननी’, और ‘चंद्रयान’ जैसी थीम्स पर 15 मॉड्यूल जारी हो चुके हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के अलावा एनसीईआरटी कुछ और मॉड्यूल्स भी तैयार कर रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया, “आगामी मॉड्यूल में मिशन लाइफ, विभाजन की त्रासदी और भारत के अंतरिक्ष शक्ति बनने की यात्रा पर ध्यान होगा—चंद्रयान और आदित्य एल-1 से लेकर शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की मौजूदगी तक. उद्देश्य है कि देश की उपलब्धियों को दिखाकर भविष्य की राह को उजागर किया जाए.”

एनसीईआरटी ने हाल के वर्षों की प्रमुख घटनाओं को भी अपनी किताबों में शामिल किया है. कक्षा 8 की नई सामाजिक विज्ञान की किताब में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का उल्लेख है—जो 2016 में नियंत्रण रेखा (LoC) पार भारत की सैन्य कार्रवाई को दर्शाता है. किताब में मराठा शासक शिवाजी के मुगल सरदार शाइस्ता खान पर किए हमले की तुलना ‘आधुनिक सर्जिकल स्ट्राइक’ से की गई है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से बहुत पहले मराठों ने किया था पहला ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, NCERT की कक्षा 8 की किताब है सबूत


 

share & View comments