scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमएजुकेशनजेईई मेन में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए, तेलंगाना के 4 और आंध्र प्रदेश के 3 छात्र हैं टॉप पर

जेईई मेन में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए, तेलंगाना के 4 और आंध्र प्रदेश के 3 छात्र हैं टॉप पर

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया, 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं. तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वी वी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुरुकुंदा शामिल हैं.

वहीं, आंध्र प्रदेश से टॉप स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय शामिल हैं.

जेईई-मेन में जिन अन्य छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है, उनमें हरियाणा के सार्थक माहेश्वरी , झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव , पंजाब से मृणाल गर्ग, असम से स्नेहा पारीक, नव्या (राजस्थान), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.’

उन्होंने बताया कि परीक्षा 407 शहरों में 588 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी जिसमें देश से बाहर के 17 शहर शामिल हैं .

अधिकारी के अनुसार, देश से बाहर जिन शहरों पर परीक्षा आयोजित की गयी, उनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडो, मस्कट, रियाद, शारजाह, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लाओस/अबुजा, जकार्ता, कोलंबो, विएना, मॉस्को, पोर्ट लुई, बैंकाक शामिल हैं .

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिये परीक्षा केंद्रों पर कुल 558 पर्यवेक्षक, 424 शहर समन्वयक, 18 क्षेत्रीय समन्वयक, 369 उप/स्वतंत्र पर्यवेक्षक और दो राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किये गए थे .

परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी जिसमें असमिया, बाग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू शामिल है.

उन्होंने कहा कि एनटीए स्कोर, प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है.

अधिकारी ने कहा, ‘एनटीए स्कोर बहु सत्रों के प्रश्न पत्रों में सामान्यीकृत स्कोर होता है और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है.’

जेईई मेन के दूसरे सत्र का आयोजन 21 से 30 जुलाई के बीच निर्धारित किया गया है. नीति के तहत जेईई मेन 2022 के दोनों सत्रों की परीक्षा के बाद दोनों के एनटीए स्कोर में सर्वश्रेष्ठ अंक पर विचार करते हुए उम्मीदवारों की रैकिंग जारी की जायेगी .


यह भी पढ़ें: शपथ, दलबदल विरोधी हलफनामा फेल- BJP के संपर्क में MLAs, कांग्रेस के गोवा प्रभारी ने किया कन्फर्म


 

share & View comments