scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमएजुकेशनशांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित बनीं JNU की पहली महिला वाइस चांसलर

शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित बनीं JNU की पहली महिला वाइस चांसलर

शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित पुणे यून‍िवर्सिटी में राजनीतिक और लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर हैं. उन्हें जेएनयू का नया वाइस चांसलर नियुक्‍त किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की कमान पहली बार एक महिला शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित के हाथ में दी गई है. वे पुणे यून‍िवर्सिटी में राजनीतिक और लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर रही हैं. उन्हें जेएनयू का नया वाइस चांसलर नियुक्‍त किया गया है.

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाइस चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिये होगी.’

पिछले साल जेएनयू के वाइस चांसलर के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

निवर्तमान वाइस चांसलर प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राजनीति और लोक प्रशासन विभाग, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित को जेएनयू का अगला वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है. वह जेएनयू की पहली महिला वाइस चांसलर हैं.

 

कौन है शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित 

शांतिश्री धुलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीतिक और लोक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर हैं. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी और 1998 में गोवा विश्वविद्यालय में अपने कैरिअर की शुरुआत की और 1993 में पुणे विश्वविद्यालय चली गईं. हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल जैसी छह भाषाओं में दक्ष प्रफेसर पंडित कन्‍नड़, मलयालम और कोंकणी भी समझ लेती हैं. राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍हें कई सम्‍मानों से भी नवाजा जा चुका है.


यह भी पढ़ें: ‘बच्चों को भटकने को नहीं छोड़ सकते’- लॉकडाउन का असर कम करने के लिए भोपाल की महिलाओं ने झुग्गियों में बनाए ‘मिनी-स्कूल’


share & View comments