scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमएजुकेशनकोविड के कारण J&K में नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल

कोविड के कारण J&K में नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक ट्वीट में रविवार को कहा कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत तौर पर कक्षा में उपस्थिति पर भी एक सप्ताह के लिए रोक रहेगी.

Text Size:

श्रीनगर: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर प्रशासन ने नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक ट्वीट में रविवार को कहा कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत तौर पर कक्षा में उपस्थिति पर भी एक सप्ताह के लिए रोक रहेगी.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विद्यालयों में कक्षाओं को जारी रखने के संबंध में निर्णय लेने को कहा था, जिसके बाद यह दिशानिर्देश आया है.

सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और छोटे बच्चों के संक्रमित होने की आशंका तथा उनके द्वारा समुदाय के बड़े हिस्से में संक्रमण के प्रसार के खतरे के मद्देजनर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से (पांच अप्रैल से) विद्यालय अगले दो सप्ताह यानी 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे.’

बयान में कहा गया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी एक सप्ताह तक विद्यालय बंद रहेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसमें यह भी कहा गया कि सामाजिक और पारंपरिक स्तर पर होने वाले समारोहों में सिर्फ 200 लोग ही कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे.


यह भी पढ़ें: भारत की Covid R वैल्यू इस हफ्ते बढ़कर 1.30 हुई, अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक


 

share & View comments