scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमएजुकेशनकोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल: CM केजरीवाल

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल: CM केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में बीते कई दिनों से कोविड संक्रमण में काफी तेज़ी आई है. गुरुवार को दिल्ली में सात हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.’

राष्ट्रीय राजधानी में बीते कई दिनों से कोविड संक्रमण में काफी तेज़ी आई है. गुरुवार को दिल्ली में सात हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं एम्स सहित सर गंगाराम अस्पताल में कई डॉक्टरों के कोविड संक्रमित होने की भी खबर आई है.

दिल्ली से इतर देश के कई राज्यों में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. देशभर में कई जगहों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है लेकिन संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं हो रही है.

गुरुवार को पूरे देश में 1 लाख 31 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य ये शिकायत भी कर रहे हैं कि उनके यहां कोविड वैक्सीन की कमी है और आने वाले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन को रोकना पड़ सकता है. शुक्रवार को बिहार में कई जगहों पर वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण रोकना पड़ गया. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

सरकार ने संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस बीच सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. दिल्ली में अब तक संक्रमण का ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का स्वरूप मिल चुका है.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन


 

share & View comments