scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमएजुकेशनCBSE ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, 94 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट पास

CBSE ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, 94 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट पास

12वीं कक्षा के परिणाम की तरह ही इसमें भी लड़कियां, लड़कों की तुलना में अव्वल रही हैं. लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 95.21 रहा जबकि लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 93.80 रहा.

Text Size:

नई दिल्लीः 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद ही सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं परीक्षा के भी रिजल्ट की घोषणा कर दी है. सीबीएसई में पास होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 94.40 है.

12वीं कक्षा के परिणाम की तरह ही इसमें भी लड़कियां, लड़कों की तुलना में अव्वल रही हैं. लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 95.21 रहा जबकि लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 93.80 रहा.

इस परीक्षा में 2093978 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 1976668 छात्र पास हो सके. 12वीं क्लास की ही तरह त्रिवेंद्रम क्षेत्र के छात्रों ने 99.68 प्रतिशत के साथ ही सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद 99.22 फीसदी के साथ बैंगलुरू के छात्रों का स्थान रहा और तीसरे नंबर पर 98.97 फीसदी के साथ चेन्नई के छात्र रहे.

कुल 64908 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक स्कोर किया जबकि 236993 फीसदी छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया.

सीबीएसई ने 12वीं का जो रिजल्ट घोषित किया था उसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 3.29 फीसदी ज्यादा रहा था. इस साल के पास प्रतिशत 92.71 फीसदी की तुलना में पिछले साल का पास प्रतिशत 99.37 फीसदी रहा था.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उनसे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने और उन विषयों को पढ़ने के लिए कहा जो कि उन्हें पसंद है.

कई ट्वीट्स करके पीएम मोदी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन छात्रों ने उस वक्त परीक्षा की तैयारी की थी जब मानवता एक कठिन चुनौती का सामना कर रही थी. आगे उन्होंने कहा कि इस एग्जाम वॉरियर्स के लिए तमाम अवसर राह देख रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः आईसीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम: दिल्ली में यशवी जैन ने शीर्ष स्थान हासिल किया


 

share & View comments