नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. नर्सरी कक्षा में दाखिला लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी है. शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने ही दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम को अधिसूचित किया था.
कोविड-19 महामारी के कारण पिछली बार नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हो सकी थी.
शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची चार फरवरी को, उसके बाद 21 फरवरी को दूसरी सूची जबकि सीटों के शेष रह जाने पर 15 मार्च को संभवत: अंतिम सूची जारी की जाएगी. दाखिले की पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होगी.’
बता दें कि इसके पहले 29 नवंबर से स्कूलों और कॉलेजों को दिल्ली में खोला गया था लेकिन वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिसंबर में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह लोक लुभावन नारा होने के अलावा कुछ भी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में 29 नवंबर से फिर शुरू होंगी कक्षाएं