scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमएजुकेशनदिल्ली में 18 फरवरी से शुरू होंगे नर्सरी के लिए दाखिले, पहली सूची 20 मार्च को जारी होगी

दिल्ली में 18 फरवरी से शुरू होंगे नर्सरी के लिए दाखिले, पहली सूची 20 मार्च को जारी होगी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया रद्द करने से इनकार कर दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली में 18 फरवरी से नर्सरी के लिए दाखिले शुरू होने की बुधवार को घोषणा की.

सहायक शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा, ‘आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी को शुरू होगी. पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी.’

दिल्ली में आमतौर पर करीब 1700 स्कूलों के लिए नर्सरी के लिए दाखिलें नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होते रहे हैं.

डीओई दिशानिर्देश जारी कर स्कूलों को आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहता है, जिसके बाद दिसंबर में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है. पिछले साल ऐसा नहीं किया गया था.

दिल्ली सरकार ने दिसंबर में कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर स्कूलों के नौ महीने से बंद होने के कारण नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को रद्द करने प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है. स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया रद्द करने से इनकार कर दिया था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में उन बच्चों को पैसा दिया जाएगा जिनके माता-पिता में से कोई जेल में है, तैयार हो रहा है कैबिनेट नोट


 

share & View comments