scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमएजुकेशनएकेडमिक सत्र 2024-25 में CUET-UG परीक्षा 15 से 31 मई, CUET-PG परीक्षा 11-28 मार्च तक होगी

एकेडमिक सत्र 2024-25 में CUET-UG परीक्षा 15 से 31 मई, CUET-PG परीक्षा 11-28 मार्च तक होगी

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘पिछली परीक्षा के तीन हफ्ते के अंदर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2024-25 के अकादमिक सत्र के लिए मंगलवार को तीन प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी और नेट की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी.

स्नातक पाठ्यक्रमों (यूजी) में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी 15 से 31 मई, 2024 तक होगी.

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘पिछली परीक्षा के तीन हफ्ते के अंदर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी की परीक्षा अगले साल 11 से 28 मार्च तक होगी.

उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नेट) 10 से 21 जून तक होगी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: आईआईटी मंडी के प्रोफेसर ने बाढ़ को मासिक धर्म से जोड़ा, बोले- अज्ञानी लोग मांस खाते, शराब पीते हैं


share & View comments