scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमएजुकेशनएमपी में खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल, शिवराज चौहान ने गुलाना, शाजापुर से किया स्कूल चले अभियान शुरू

एमपी में खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल, शिवराज चौहान ने गुलाना, शाजापुर से किया स्कूल चले अभियान शुरू

चौहान सरकार प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये हर सुविधा दे रही है. 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये ‘स्कूल चलें हम.’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी. तब से यह अभियान निरंतर जारी है. शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते हैं. हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें. एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी. अर्जुन श्रेष्ठ विद्यार्थी था, उसे हमेशा चिड़िया की आंख दिखाई देती थी. आप भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त हों.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें हम अभियान 2023 के शुभारंभ पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने सीएम राईज स्कूल गुलाना का लोकार्पण कर नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की.

सारी सुविधाओं से जुड़े खुलेंगे 9000 स्कूल

चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रदेश में 9 हजार सर्व-सुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे. ‘अटल टिंकरिंग लेब’ बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है. सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं. सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदर्श सीएम राईज विद्यालय बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना की.”

चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही हैं. शिक्षण-शुल्क, स्कूल यूनीफॉर्म, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप प्रदान किये जा रहे है. कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी जाएगी. कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गांव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों के खाते में 4 हजार 500 रूपये की साइकिल की राशि डाली जाएगी. आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है.

चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है. दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो. मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है. मनुष्य में विद्यमान क्षमताएं असीमित हैं. दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए. परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है.

स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाये

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं. यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है. शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है. व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है. प्रदेश भर में जन-प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं. प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया गया है. उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.

चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को भारत की ज्ञान परंपरा के अनुरूप संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है.

विकास संबंधी घोषणाएं

नवउद्घाटित सीएम राइज स्कूल का नाम डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होगा. परिसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

ग्राम गुलाना का नाम गोलाना किया जाएगा. ग्राम पंचायत गुलाना को नगर पंचायत बनाया जाएगा. 132 के.वी क्षमता का विद्युत उप केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा. बायपास निर्माण स्वीकृत किया जाएगा. स्थानीय महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास के लिए राशि मंजूर की जाएगी.

मनकामेश्वर मंदिर के लिए जीर्णोद्धार योजना पर अमल होगा. खंडेरिया स्थित मंदिर के विकास के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी.

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (राज्य मंत्री) और जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद सर्वश्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, माखन सिंह, हेमराज, अशोक नायर, बृजेन्द्र सिंह सिसौदिया, यशवंत सिंह हाड़ा, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: पूर्व प्रोफेसर, ‘गुस्सैल’ उदयर नेता — DMK के दूसरे मंत्री के पोनमुडी जो ED के छापे का कर रहे हैं सामना


 

share & View comments