scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमडिफेंसJeM से जुड़े आतंकी संगठन ने जारी किया पुंछ हमले का फुटेज, घायल जवान आखिरी सांस तक करता रहा फायरिंग

JeM से जुड़े आतंकी संगठन ने जारी किया पुंछ हमले का फुटेज, घायल जवान आखिरी सांस तक करता रहा फायरिंग

जैश-ए-मोहम्मद और LeT की एक संयुक्त टीम 20 अप्रैल को पुंछ में सैनिकों के ट्रक पर हमला किया था. JeM के प्रॉक्सी संगठन PAFF का कहना है कि वह पुंछ हमले का पूरा फुटेज जारी करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने पिछले महीने पुंछ में सेना के एक ट्रक पर दुस्साहसी हमले का फुटेज जारी किया है जिसमें पांच सैनिकों की जान चली गई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) के प्रचार का हिस्सा है, जिसे गृह मंत्रालय (MHA) ने JeM के प्रॉक्सी संगठन के रूप में पहचाना है.

दिप्रिंट ने वीडियो को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि यह आतंकवादी समूह के प्रचार का हिस्सा है, वीडियो में एक सैनिक की बहादुरी को भी दिखाया गया है.

यह पहली बार है जब किसी आतंकी संगठन ने सेना पर हमला करने और सैनिकों को मार गिराने का फुटेज जारी किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक जवान सेना के वाहन से उतरकर एक दिशा में फायरिंग कर रहा है. उसे गोली लग जाती है और सड़क पर गिर जाता है लेकिन गोली चलाना जारी रखता है. वीडियो शूट कर रहे एक एके-47 के साथ एक आतंकवादी पीछे से आता है और घायल सैनिक पर गोली चला देता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

आतंकी कई शॉट फायरिंग करता दिख रहा है, जिसमें से पहली गोली सिपाही के कंधे पर लगती है. सैनिक को बाद में खून से लथपथ गिरते देखा गया, जबकि आतंकवादी चिल्लाते रहे और सेना के ट्रक पर फायरिंग करते रहे.

पीएएफएफ ने वीडियो में यह भी कहा कि वह हमले की पूरी फुटेज जारी करेगा.

जैसा कि दिप्रिंट ने पहले बताया था, 20 अप्रैल को हमला स्थानीय और पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों की एक संयुक्त टीम द्वारा किया गया था. सेना के ट्रक को गोलियों और हथगोले से निशाना बनाया गया था.

हमले में मारे गए पांच सैनिकों में से तीन की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य दो की मौत जलने से हुई थी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी


share & View comments