scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंसPM मोदी लेप्चा में, जनरल पांडे गढ़वाल में और ले. जनरल द्विवेदी ने अखनूर में जवानों के साथ मनाई दिवाली

PM मोदी लेप्चा में, जनरल पांडे गढ़वाल में और ले. जनरल द्विवेदी ने अखनूर में जवानों के साथ मनाई दिवाली

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर का दौरा किया और सैनिकों के साथ दीपावली मनाई.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गढ़वाल हिमालय में हर्षिल सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया, और क्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. इस अवसर पर सेना प्रमुख को सैन्य अधिकारियों ने बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में भी जानकारी दी.

भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, “जनरल मनोज पांडे, सीओएएस ने हर्षिल सेक्टर, गढ़वाल हिमालय में आगे के क्षेत्रों का दौरा किया और जमीन पर कमांडरों द्वारा क्षमता और बुनियादी ढांचे के विकास पर जानकारी दी गई. सीओएएस ने आगे के क्षेत्रों में भारतीय सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के सैनिकों के साथ बातचीत की. दिवाली समारोह के लिए उनके साथ शामिल होना. सीओएएस ने इलाके और मौसम संबंधी परिचालन चुनौतियों के बावजूद उनके उच्च मनोबल, समर्पण और दृढ़ता के लिए सेना की सराहना की.”

बता दें कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर का दौरा किया और सैनिकों के साथ दीपावली मनाई.

सैन्य कमांडर ने रविवार को सेना में सेवा दे चुके कर्मियों, भारतीय वायुसेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मियों तथा उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों के साथ बातचीत की और उन्हें उनके असाधारण कार्य एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया.

उत्तरी कमान ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अखनूर में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों के साथ दीपावली मनाई.”

पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मनाई दिवाली

भारतीय थलसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को दिवाली के अवसर पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के दौरान पिछले वर्षों जैसा उत्साह देखने को नहीं मिला. हाल में पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन करने की घटनाएं इसके लिए जिम्मेदार रहीं, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया था.

आठ-नौ नवंबर की दरमियानी रात सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में, पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की जान चली गई थी. 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद सीमा के इस ओर पहली जनहानि हुई थी.

इससे पहले, 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गए थे, जबकि 17 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में बीएसएफ का एक अन्य जवान घायल हो गया था.

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में चाकन दा बाग सीमा चौकी पर दिवाली के उपलक्ष्य में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि पुंछ के बलनोई सेक्टर में तातापानी चौकी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सांबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी दिवाली की सुबह हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में भारतीय सेना के जवानों के साथ बिताई और देश के लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं.

लेप्चा में सैनिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनसे कहा, “पिछले 30-35 वर्षों में, एक भी दिवाली ऐसी नहीं रही जो मैंने आपके साथ नहीं मनाई हो.”


यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना ने सबसे पुराने समुद्री विमान ‘आईएल-38 सी ड्रैगन’ को 46 साल की सेवा के बाद दी विदाई


 

share & View comments