scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमडिफेंसपाकिस्तान ने जम्मू में गोला-बारूद से हवाईअड्डा और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया

पाकिस्तान ने जम्मू में गोला-बारूद से हवाईअड्डा और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया

ऐसा बताया जा रहा है कि जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया गया और पूरे शहर में कम से कम छह धमाके हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू शहर पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम चार बम धमाके हुए. शहर के कई हिस्सों से कई विस्फोटों की खबर है.

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि जम्मू एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया गया और शहर भर से कम से कम छह विस्फोटों की खबर है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये सच में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले थे या भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा अवरोधन.

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि सतवारी और गांधी नगर इलाकों में गोलियों की आवाज़ सुनी गई.

सूत्रों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह भी पता चला है कि सांबा इलाके में भी भारी गोलीबारी जारी है.

यह घटना उस दिन हुई है, जब भारत ने 7-8 मई की दरमियानी रात को अपने स्वयं के वायु रक्षा प्रणालियों के माध्यम से श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर और पठानकोट सहित पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में फैले भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम कर दिया था.

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी.

इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया.

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा था, इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.

(यह एक डेवलपिंग स्टोरी है)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: भारत के एस-400 और आकाश ने कई पाकिस्तानी मिसाइलों, सशस्त्र ड्रोनों को मार गिराया


 

share & View comments