scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमडिफेंसमिलकर काम करने के लिए अब तीनों सेनाओं के बीच 'अच्छा तालमेल': सीडीएस जनरल चौहान

मिलकर काम करने के लिए अब तीनों सेनाओं के बीच ‘अच्छा तालमेल’: सीडीएस जनरल चौहान

रक्षा और रणनीतिक मामलों के पोर्टल भारतशक्ति द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'हम लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान करने में सक्षम हैं जहां हमें एक साथ एकीकृत होने की आवश्यकता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा कि महत्वाकांक्षी थिएटर कमान योजना की नींव रखने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के वास्ते सेना के तीनों अंगों द्वारा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, रसद और खुफिया जानकारी साझा करने सहित लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है.

रक्षा सम्मेलन में एक सत्र में जनरल चौहान ने कहा कि वह संयुक्तता जैसे प्रमुख मुद्दों पर तीनों सेनाओं के बीच आम सहमति बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो थिएटर कमान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

रक्षा और रणनीतिक मामलों के पोर्टल भारतशक्ति द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हम लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान करने में सक्षम हैं जहां हमें एक साथ एकीकृत होने की आवश्यकता है.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: मनमोहक, चुस्त और पराक्रम— वायुसेना दिवस पर IAF का प्रयागराज संगम पर एयर शो, कई जंगी विमान हुए शामिल


 

share & View comments