scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमडिफेंसद्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार 3 दिवसीय ओमान दौरे पर

द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार 3 दिवसीय ओमान दौरे पर

रविवार को मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान की शाही नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-रहबी ने उनका स्वागत किया.

Text Size:

नई दिल्ली:  द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन दिवसीय ओमान दौरे पर हैं.

रविवार को मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान की शाही नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-रहबी ने उनका स्वागत किया.

भारतीय नौसेना ने ट्विटर पर कहा कि यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख (सीएनएस) का ओमान के सैन्य नेतृत्व के साथ मुलाकात करने और देश के उच्च रक्षा अध्ययन संस्थानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है.

उसने कहा कि सीएनएस की यात्रा के साथ ही भारत का स्वदेशी गाइडिड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम रविवार को मस्कट के ‘पोर्ट सुल्तान कबूस’ पहुंचा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यहां पढ़ें: ‘जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे’, कारगिल विजय दिवस पर बोले राजनाथ सिंह- राष्ट्र का सम्मान सबसे ऊपर


share & View comments