नई दिल्ली: द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन दिवसीय ओमान दौरे पर हैं.
रविवार को मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान की शाही नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-रहबी ने उनका स्वागत किया.
Adm R Hari Kumar #CNS, is on a 3-day official visit to Oman
On arrival in Muscat on #30Jul 23, he was welcomed at the airport by RAdm Saif bin Nassir bin Mohsin Al-Rahbi, Commander Royal Navy of Oman & H.E. @Amit_Narang, Ambassador of India to the Sultanate of Oman @Indemb_Muscat pic.twitter.com/m9yQ6X5rGF— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 31, 2023
भारतीय नौसेना ने ट्विटर पर कहा कि यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख (सीएनएस) का ओमान के सैन्य नेतृत्व के साथ मुलाकात करने और देश के उच्च रक्षा अध्ययन संस्थानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है.
उसने कहा कि सीएनएस की यात्रा के साथ ही भारत का स्वदेशी गाइडिड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम रविवार को मस्कट के ‘पोर्ट सुल्तान कबूस’ पहुंचा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यहां पढ़ें: ‘जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे’, कारगिल विजय दिवस पर बोले राजनाथ सिंह- राष्ट्र का सम्मान सबसे ऊपर