नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में 1,000 से अधिक महिला अग्निवीर नाविकों को शामिल किया गया है, और उनमें से कई को अगले महीने से जहाजों पर तैनात किया जाएगा, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.
रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि 700 से अधिक महिलाएं पहले दो अग्निवीर बैचों का हिस्सा थीं. मार्च में तीसरा बैच पास होने के बाद यह संख्या 1,000 से अधिक हो जाएगी.
सूत्रों ने कहा कि पहला बैच, जिसमें 273 महिला अग्निवीर शामिल हैं, तट-आधारित अनुलग्नक पूरा करने के बाद नौसेना के भीतर अपने प्रोफेशन के आधार पर अपनी-अपनी पोस्टिंग पर चले जाएंगे.
एक सूत्र ने कहा, “इनमें से कुछ महिलाओं को इस साल फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत तक जूनियर-मोस्ट सेलर के रूप में जहाजों पर तैनात किया जाएगा.”
हालांकि महिला नाविकों को अभी पनडुब्बियों पर तैनात नहीं किया जाएगा.
जहाजों पर, सबसे जूनियर नाविक विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हो सकते हैं, जिसमें तोपखाने, पनडुब्बी रोधी युद्ध, संचार, संचालन, इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग शाखाएं, सिस्टम कंट्रोल और लोजिस्टिक्स शामिल हैं.
उन्हें छोटे हथियारों के बुनियादी संचालन और अग्निशमन जैसे कर्तव्यों को पूरा करने की भी आवश्यकता होती है.
जब अग्निवीर अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण संस्थान – INS चिल्का से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें दो सप्ताह के अनिवार्य शिप-ओरिएंटेशन प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है. इसके बाद उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रतिष्ठानों में भेजा जाता है. फिर उन्हें तट-आधारित अनुलग्नक को पूरा करने की आवश्यकता होती है.
तट-आधारित अनुलग्नक एक प्रकार का व्यावहारिक ट्रेनिंग है जिसे नाविकों को पोस्टिंग सौंपे जाने से पहले गुजरना पड़ता है. जो लोग जहाज़ों पर तैनात नहीं होते हैं वे अलग-अलग तट-आधारित कर्तव्य निभाते हैं.
नौसेना की महिला अग्निवीरों का दूसरा बैच अपना प्रोफेशनल ट्रेनिंग पूरा कर रहा है. तीसरा मार्च में पास आउट होगा.
नौसेना में महिलाएं
अग्निवीर केंद्र सरकार द्वारा 2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना का हिस्सा हैं, जहां पुरुष और महिलाएं चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में शामिल हो सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने सभी शाखाओं में महिलाओं को शामिल किया है. फिलहाल, नौसेना में 680 महिला अधिकारी हैं.
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने पिछले साल दिसंबर में अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि बल ने पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित एक फास्ट-अटैक क्राफ्ट युद्धपोत आईएनएस ट्रिंकट की कमान संभालने के लिए अपनी पहली महिला अधिकारी को नियुक्त किया है. , सेवा में महिलाओं को तैनात करने के अपने “सभी भूमिकाओं-सभी रैंकों” के प्रयास के हिस्से के रूप में.
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने पिछले साल दिसंबर में अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि बल ने सेवा में महिलाओं को तैनात करने के अपने “ऑल रोल्स-ऑल रैंक्स” के प्रयास के हिस्से के रूप में, पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित एक तेज़-हमला शिल्प, युद्धपोत आईएनएस ट्रिंकट की कमान संभालने के लिए अपनी पहली महिला अधिकारी को नियुक्त किया था.
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: सशस्त्र बल अग्निवीरों के प्रदर्शन का कर रहे हैं अध्ययन, अग्निपथ में बदलाव के लिए सरकार से करेंगे संपर्क