scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंसलेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए थल सेना प्रमुख होंगे, सीडीएस के खाली पड़े पद पर अभी कोई फैसला नहीं

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए थल सेना प्रमुख होंगे, सीडीएस के खाली पड़े पद पर अभी कोई फैसला नहीं

सीडीएस का पद दिसंबर में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से ही खाली पड़ा है. इसके लिए जिन नामों पर विचार हो रहा है उनमें सेना प्रमुख जनरल नरवणे और कमांडर रैंक के सेवानिवृत्त 4 और 3 स्टार अधिकारी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे की जगह मौजूदा सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख नामित कर दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार शाम को कर दी गई.

हालांकि सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कौन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह पद पिछले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में मृत्यु के बाद से खाली पड़ा है.

सूत्रों ने संकेत दिया है कि 4 और 3 स्टार वाले सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों ही अधिकारी इस पद के लिए दावेदारी में हैं.

उम्मीद है कि सीडीएस तीनों सेवाओं में बड़ी माने जाने वाली थल सेना से ही होगा. हालांकि, भारतीय वायु सेना के एक रिटायर अधिकारी का नाम भी सत्ता के गलियारों में चल रहा है.

बहरहाल, सेना प्रमुख के पद के लिए लेफ्टिनेंट जनरल पांडे के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. वह इसी माह रिटायर होने जा रहे जनरल नरवणे से यह पदभार संभालेंगे. सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे जनरल नरवणे से पदभार ग्रहण करने वाले सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे.

इंजीनियर्स कोर से पहले सेना प्रमुख होंगे

पांडे सेना प्रमुख के पद पर पहुंचने वाले इंजीनियर्स कोर के पहले अधिकारी होंगे, इस पद पर अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारियों का ही कब्जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे पूर्वी सैन्य कमांडर रहे हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर टेक्नोलॉजी के अधिक से अधिक इस्तेमाल के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं. वह ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक दोनों ही स्तर पर अनुभवों के साथ सेना प्रमुख के पद पर पहुंचेंगे.

जनरल नरवणे के रिटायर होने पर उनकी जगह पद संभालने के लिए पांडे एक स्वाभाविक पसंद थे, लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन ने कई अटकलों को जन्म दे दिया था. अगर नरवणे को सीडीएस बनाया जाता, तो यह स्वाभाविक चयन प्रक्रिया को बिगाड़ देता, क्योंकि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे वरिष्ठता के मामले में चौथे स्थान पर होते.

हालांकि, सरकार द्वारा सीडीएस पद को खाली रखे जाने से जनरल पांडे के लिए सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालने का रास्ता साफ हो गया, क्योंकि इस बीच उनसे वरिष्ठ अन्य सभी दावेदार सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

कोई छुपा रुस्तम बनेगा अगला सीडीएस

पिछले साल 9 दिसंबर को दिप्रिंट की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार सीडीएस के पद पर एक सेवानिवृत्त थ्री-स्टार अधिकारी की नियुक्ति की संभावना पर भी विचार कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि जनरल नरवणे सीडीएस बनने के लिए स्वाभाविक पसंद हैं. खासकर, जनरल रावत की मिसाल को देखते हुए, जिन्होंने सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार छोड़ने के बाद यह शीर्ष पद संभाला था. हालांकि, नरवणे के नाम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि सरकार अभी अन्य सभी विकल्पों पर भी विचार कर रही है.

सूत्रों ने कहा कि एक सेवानिवृत्त थ्री-स्टार सैन्य अफसर, जिसे पश्चिमी और उत्तरी थिएटर दोनों की गहन जानकारी के ऑपरेशनल प्लानिंग के लिए जाना जाता है, इस शीर्ष पद के लिए ‘छुपा रुस्तम’ साबित हो सकता है.

माना जाता है कि सरकार के भीतर निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई ने कुछ नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है जो एक सेवानिवृत्त अधिकारी को सीडीएस बनाने की संभावनाओं को मंजूरी देती हैं.

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार ने सब कुछ तय कर लिया है, बल्कि वह सिर्फ अपने विकल्प खंगाल रही है.

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘विचाराधीन नामों में सेवानिवृत्त और सेवारत दोनों अधिकारी शामिल हैं. औपचारिक निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा.’


यह भी पढ़ें : 3 मिनट में कोविड परिणाम? US FDA ने पहले SARS-CoV-2 सांस परीक्षण के आपात इस्तेमाल को मंज़ूरी दी


 

share & View comments