scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंसINS विक्रमादित्य में लगी आग को बुझाया गया, घटना की जांच के आदेश: नौसेना

INS विक्रमादित्य में लगी आग को बुझाया गया, घटना की जांच के आदेश: नौसेना

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

Text Size:

मुंबई: भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

बयान में कहा गया है, ‘ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा.’

इसमें कहा गया, ‘पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.’

नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पोत बंदरगाह में खड़ा है.


यह भी पढ़ें: कोविड की दूसरी लहर के बीच भारत ने ऑक्सीजन के लिए ओपेक देशों का रुख किया


 

share & View comments