नई दिल्ली: कैबिनेट सुरक्षा समिति ने शुक्रवार को भारतीय सेना और वायु सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) खरीदने के सबसे बड़े सौदे को मंजूरी दी. यह सौदा 62,000 करोड़ रुपये से अधिक का है.
यह अब तक का HAL का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा, और इन हेलिकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित संयंत्रों में किया जाएगा.
156 हेलिकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना को और बाकी भारतीय वायु सेना को दिए जाएंगे. इनका उपयोग चीन और पाकिस्तान की सीमा पर अभियानों के लिए किया जाएगा. यह सौदा देश में नौकरियां पैदा करने और एयरोस्पेस उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, रक्षा सूत्रों ने बताया.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को पिछले साल जून में 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों (LCH) के लिए टेंडर मिला था. इस संयुक्त खरीद प्रक्रिया के लिए भारतीय वायु सेना प्रमुख एजेंसी है.
LCH, जिसे प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया का एकमात्र अटैक हेलिकॉप्टर है जो 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर लैंडिंग और टेक-ऑफ करने में सक्षम है. यह इसे सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में संचालन के लिए आदर्श बनाता है.
प्रचंड हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली विभिन्न प्रकार की मिसाइलें दागने में सक्षम है और दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर सकता है.
सरकार आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत मेक इन इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. सरकार ने 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया था और अब 97 और विमानों की खरीद के लिए वार्ता पूरी हो चुकी है.
कैबिनेट सुरक्षा समिति ने हाल ही में 307 ATAGS हॉवित्जर तोपों की खरीद को भी मंजूरी दी है. इस 7,000 करोड़ रुपये के सौदे पर इस हफ्ते बुधवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह सौदा दो कंपनियों—भारत फोर्ज और टाटा ग्रुप के बीच बांटा गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में इफ्तारी का अंदाज़ बदला, गार्डन इफ्तार ट्रेंड में, सुंदर नर्सरी बनी नई पसंद