scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमडिफेंसभारत एक स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान चाहता था, लेकिन हमारी शांति की कोशिशों को कमजोरी समझा गया: राजनाथ

भारत एक स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान चाहता था, लेकिन हमारी शांति की कोशिशों को कमजोरी समझा गया: राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के कई प्रयास किए, लेकिन अब उसने सैन्य स्तर पर शांति कायम करने का नया रास्ता अपनाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत शांति की भाषा भी जानता है और शक्ति की भाषा भी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत हमेशा एक स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने इस कोशिश को भारत की कमज़ोरी समझ लिया.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खुद शांति का संदेश लेकर बस से लाहौर गए थे.

उन्होंने कहा, “लाहौर पहुंचने के बाद वाजपेयी जी ने मीनार-ए-पाकिस्तान पर लिखा था कि भारत पाकिस्तान के साथ स्थायी शांति और दोस्ती चाहता है. उन्होंने कहा था कि एक स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान भारत के हित में है.”

सिंह ने सोमवार को संसद में कहा, “यह हमारी सोच थी. यह हमारी सोच और भारत की सभ्यतागत परंपराओं को दर्शाता है, जो शांति को ताकत मानती है, लेकिन इस भावना को गलत समझा गया. हमारी शांति की कोशिशों को कमज़ोरी मान लिया गया.”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के कई प्रयास किए.

लेकिन बाद में 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों के ज़रिए “हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया.” सिंह ने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार का रुख साफ है—बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते.”

रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर हम शांति की कोशिश करना जानते हैं, तो हम यह भी जानते हैं कि दुष्टों को उनकी ही भाषा में जवाब कैसे दिया जाता है.”

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में करीब एक घंटे के भाषण में सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि असली सवाल यह होने चाहिए थे कि “कितने दुश्मन के विमान गिराए गए?” और “क्या भारत ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया?”

राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की भी सराहना की और बताया कि सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी कैंप तबाह किए गए और 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.

उन्होंने बताया कि भारत की एयर डिफेंस प्रणाली, जिसमें एंटी-ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर तकनीक शामिल है, उसने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया.

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बारे में कहा, “पाकिस्तान हमारे किसी भी अहम ठिकाने को निशाना नहीं बना सका…हमारी कोई भी महत्वपूर्ण संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अगला चैप्टर भारत की सैन्य ताकत—कक्षा 3 से 12 के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर मॉड्यूल तैयार कर रहा है NCERT


 

share & View comments