scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमडिफेंसभारत ने ओडिशा तट से ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

भारत ने ओडिशा तट से ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई. ‘प्रलय’ 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है.

Text Size:

बालासोर: भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

डीआरडीओ द्वारा विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ पर आधारित है. सूत्रों ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘पहले परीक्षण के लिए डीआरडीओ और इससे जुड़ी टीम को बधाई.’

उन्होंने कहा, ‘सतह से सतह पर मार करने वाले आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए मैं बधाई देता हूं. आज महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई.’

रक्षा सूत्रों के मुताबिक निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई. ‘प्रलय’ 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ेंः डीआरडीओ ने कोरोनावायरस का इलाज कर रहे चिकित्सा पेशेवरों के लिए ‘बायो सूट’ विकसित किया


 

share & View comments