scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंसबिपिन रावत के बाद दूसरे CDS की नियुक्ति, लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को मिली कमान

बिपिन रावत के बाद दूसरे CDS की नियुक्ति, लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को मिली कमान

चौहान ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए भी काम किया है. 31 मई 2021 को भारतीय सेना से वे सेवानिवृत्त हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है. जनरल बिपिन रावत के बाद वे दूसरे सीडीएस होंगे.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.

मंत्रालय के अनुसार अनिल चौहान का 40 से ज्यादा सालों का कैरियर रहा है और वे विभिन्न कमांड, स्टाफ के तौर पर भूमिका निभा चुके हैं. साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में काउंटर इनसर्जेंसी ऑपरेशन में काफी अनुभव है.

चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ और 1981 में उन्होंने 11 गोरखा राइफल्स से अपने कैरियर की शुरुआत की. उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून से पढ़ाई की. लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 तक पदभार संभाला.

चौहान ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए भी काम किया है. 31 मई 2021 को भारतीय सेना से वे सेवानिवृत्त हुए थे.

रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में भूमिका निभाई. सेना में अपनी सेवाओं के कारण अनिल चौहान को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ठ सेवा मेडल से भी पुरस्कृत किया गया.

बता दें कि जनरल बिपिन रावत की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से सीडीएस का पद नौ महीनों से खाली पड़ा था.


यह भी पढ़ें: कलकत्ता HC ने ममता बनर्जी की ‘दुआरे राशन’ योजना को अवैध ठहराया


 

share & View comments