scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमडिफेंसदक्षिण चीन सागर में चीन-फिलीपींस की झड़प- संबंधों को मजबूत करने के लिए मनीला में भारतीय युद्धपोत की एंट्री

दक्षिण चीन सागर में चीन-फिलीपींस की झड़प- संबंधों को मजबूत करने के लिए मनीला में भारतीय युद्धपोत की एंट्री

नौसेना का INS कदमत्त एक एंटी-सबमरीन वारफेयर कार्वेट है जो अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी हथियार सूट से सुसज्जित है. एजेंडे में 'सहयोग बढ़ाना और सर्वोत्तम अभ्यासों का आदान-प्रदान'शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस कदमत दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में चल रही लंबी दूरी की ऑप तैनाती के हिस्से के रूप में फिलीपींस की यात्रा पर है. यह अभ्यास चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री गतिरोध की पृष्ठभूमि में हो रहा है.

अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी हथियार सूट से सुसज्जित एक पनडुब्बी रोधी युद्धक कार्वेट आईएनएस कदमत्त 12 दिसंबर को मनीला पहुंचा. नौसेना के एक बयान के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य “भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना” है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “पोर्ट कॉल के दौरान दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच व्यापक स्तर की बातचीत की योजना बनाई गई है.”

इसमें आगे कहा गया कि “इनमें पेशेवर बातचीत, विषय वस्तु विशेषज्ञ विनिमय (एसएमईई) और क्रॉस डेक दौरे शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सहयोग बढ़ाना और सर्वोत्तम अभ्यासों का आदान-प्रदान करना है. यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के दौरे और सामुदायिक आउटरीच/सामाजिक प्रभाव गतिविधियों की भी योजना बनाई गई है.”

मनीला से आईएनएस कदमत के प्रस्थान के बाद, दक्षिण चीन सागर में आईएनएस कदमत और फिलीपीन नौसेना के एक अपतटीय गश्ती जहाज बीआरपी रेमन अलकराज के बीच एक समुद्री साझेदारी अभ्यास निर्धारित है.

यह विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी और फिलिपिनी नौसेनाओं के बीच हुई झड़पों के कुछ दिनों बाद आया है.

फिलिपिनो तट रक्षक के एक बयान के अनुसार, 10 दिसंबर को “चीन कोस्ट गार्ड (सीसीजी) और चाइनीज मेरीटाइम मिलिशिया (सीएमएम) जहाजों ने फिलीपीन नागरिक आपूर्ति जहाजों रोक दिया और खतरनाक युद्धाभ्यास को अंजाम दिया.”

मनीला ने आरोप लगाया है कि चीनी तट रक्षक ने दो फिलिपिनो तट रक्षक जहाजों के खिलाफ पानी की बौछारें कीं और उनके साथ जा रही नाव को “टक्कर” मारी.

कथित तौर पर फिलिपिनो जहाजों को स्प्रैटली द्वीप समूह में दूसरे थॉमस शोल पर एक छोटे से गैरीसन को प्रावधान पहुंचाने का काम सौंपा गया था, जो दोनों देशों के बीच एक गर्मागर्म विवाद का बिंदु है. फिलीपीनी सेना के प्रमुख जनरल रोमियो ब्राउनर जूनियर भी फिलिपिनो जहाजों में से एक पर सवार थे.

बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में, फिलीपींस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जोनाथन मलाया ने कहा, “यह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के एजेंटों की ओर से एक गंभीर वृद्धि है.”

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब चीन ने दक्षिण चीन सागर में पुनः आपूर्ति मिशन चला रहे फिलिपिनो जहाजों के खिलाफ पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. अगस्त में, फिलीपींस ने यह दावा करने के बाद कि उसके जहाजों पर पानी की बौछार की गई थी, पुनः आपूर्ति मिशन में दो सप्ताह की देरी कर दी.

नवीनतम समुद्री टकराव एक महीने से भी कम समय के बाद हुआ है जब दोनों देशों के नेताओं ने दक्षिण चीन सागर में आगे का रास्ता तैयार करने के लिए सैन फ्रांसिस्को में एक आर्थिक शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी.

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘एयर एंड स्पेस फोर्स’: स्पेसप्लेन से ‘देसी GPS’ तक – नाम बदलने से कैसे बढ़ेगा IAF का दायरा


 

share & View comments