scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंससेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संभाला चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संभाला चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में आठ दिसंबर को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद रिक्त था.

Text Size:

नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष का पदभार संभाला लिया है, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं. इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में आठ दिसंबर को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद रिक्त था.

सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है.

सीडीएस पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष का पदभार सौंपा जाता था.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मिले चार नए मरीज़, राज्य में मामलों की कुल संख्या हुई 32


 

share & View comments