scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिसुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा 51 वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा 51 वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार दादा साहेब फाल्के की ज्यूरी ने रजनीकांत को ये अवॉर्ड देने का फैसला किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार सुबह को घोषणा की कि 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड अभिनेता रजनीकांत को मिलेगा. पुरस्कार वितरण 3 मई को होगा.

इस दौरान उनसे यह पूछे जाने पर कि रजनीकांत ही क्यों, कहीं इसका तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना तो नहीं? इस सवाल पर आपत्ति जताते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘ये फिल्मी दुनिया का सम्मान है और रजनीकांत पिछले 50 साल से फिल्मी दुनिया पर और लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. ‘

‘सवाल तो ठीक पूछो भाई…’

उन्होंने आगे कहा,’तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से इसका कोई लेना देना नहीं है.’

इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके नाम का चयन प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन और विश्नजीत चैटर्जी ने किया है. जावड़ेकर ने ज्यूरी को भी धन्यवाद कहा.

मीडिया से बातचीत के दौरान सूचना प्रसारण मंत्री जावडे़कर ने कहा, ‘हमें खुशी है कि देश के सभी भागों से फिल्मकार, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक,संगीतकार सभी लोगों को समय समय पर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला है. आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है.’

‘रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार दादा साहेब फाल्के की ज्यूरी ने रजनीकांत को ये अवॉर्ड देने का फैसला किया गया है. ‘

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘रजनीकांत ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन से ये स्थान लोगों के दिल में बनाया है. ये उनका सही गौरव है.’

इस दौरान जावड़ेकर ने दादा साहेब फाल्के सम्मान और भारतीय सिनेमा की गौरव गाथा भी सुनाई. उन्होंने कहा, ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकि दादा साहब फाल्के ने पहला सिनेमा 1913 में राजा हरिशच्रंद बनाया था. तो उस राजा हरिशचंद्र सिनेमा के बाद ये पहले चित्रपट महर्षि कहलाने लगे और दादा साहब फाल्के की मृत्यु के बाद ये अवॉर्ड उनके नाम पर रखा गया और 50 बार ये सम्मान दिया जा चुका है.’

सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 में हुआ और उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने अपने सिनेमा करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा से की. साथ ही साथ वो प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान पद्मभूषण से वर्ष 2000 में और पद्म विभूषण से 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

इसके साथ ही वह फिल्म जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं. रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1975 में की थी. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है.


यह भी पढ़ें: कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला


 

share & View comments