scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिराहुल गांधी ने खुद पर कड़ी मेहनत कर अपने बारे में लोगों की धारणा बदल दी : अभिनेता सैफ अली खान

राहुल गांधी ने खुद पर कड़ी मेहनत कर अपने बारे में लोगों की धारणा बदल दी : अभिनेता सैफ अली खान

सैफ अली खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर नहीं होना ‘अच्छी बात’ है और इससे एक कलाकार के रूप में उनकी ‘ब्रांड वैल्यू’ पर असर नहीं पड़ता.

Text Size:

मुंबई: सैफ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद पर कड़ी मेहनत कर अपने बारे में लोगों की धारणा बदल दी.

खान (54) ने ‘इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024’ में गुरुवार शाम को कहा कि उन्हें एक ऐसा राजनेता पसंद है जो साहसी और ईमानदार हो.

खान से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, (राहुल) गांधी और अरविंद केजरीवाल में कौन साहसी राजनेता है जो भविष्य में भारत का नेतृत्व कर सकता है तो उन्होंने कहा कि वे सभी ‘‘साहसी राजनेता’’ हैं.

खान ने फिर गांधी की प्रशंसा की और कहा कि वे जो करते हैं और कहते हैं, उसे सही अर्थों में नहीं लिया जाता.

खान (54) ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है वह बहुत प्रभावशाली है क्योंकि एक समय ऐसा था जब वह जो बातें कहते थे और जो कुछ करते थे, उन्हें लोग गंभीरता से नहीं लेते थे और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत कर इस स्थिति को दिलचस्प तरीके से बदल दिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैं इस बात पर चर्चा नहीं करना चाहता कि मैं किसका समर्थन करता हूं…क्योंकि मैं अपने दृष्टिकोण में अराजनीतिक रहना चाहता हूं. और मुझे लगता है कि देश ने काफी स्पष्ट रूप से अपनी बात कह दी है. मैं इस बात से खुश हूं कि भारत में लोकतंत्र बरकरार है और फल-फूल रहा है.’’

खान ने यह भी कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक नेता नहीं हूं. मैं असल में यह बनना भी नहीं चाहता और अगर मेरे पास मजबूत विचार होते, तो मुझे लगता है कि मैं उनमें से एक होता और फिर उन्हें उस तरीके से साझा करता.’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है, आप लोग (पत्रकार) सचमुच में बहादुर हैं और मुझसे कहीं अधिक बहादुर हैं.’’

इसके अलावा खान का कहना है कि वे खुद को नकारात्मकता से बचाए रखने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं.

खान ‘एक्स’ और ‘इंस्टाग्राम’ जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं.

खान ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों का महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर देता है और वे इसका इस्तेमाल करने के बजाय कोई और ज़रूरी काम कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी निजी सोच है कि यह बहुत समय बर्बाद करता है. मैं कभी-कभी ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘सर्फ’ करता था और मेरा आधा घंटा निहायत ही फालतू चीज़ें पढ़ने में निकल जाता था. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि मैं सही चीज़ नहीं कर रहा. मुझे भी लगा कि मैंने अपना काफी समय बर्बाद कर दिया जबकि मैं कोई किताब पढ़ने या कोई और ज़रूरी काम करने में इसका इस्तेमाल कर सकता था. इसके बाद मैंने यह ‘ऐप’ ही ‘डिलीट’ कर दिया.’’

खान ने कहा, ‘‘यह (सोशल मीडिया) आपका वाकई बहुत समय बर्बाद करता है. मुझे यह पसंद नहीं क्योंकि मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह खतरनाक है. इसके अलावा मैं नकारात्मकता से दूर रहना चाहता हूं. सोशल मीडिया पर इसका खतरा रहता है. इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि यह मेरे लिए उचित नहीं है.’’

उन्होंने कहा कि वे जो काम कर रहे हैं और जो धन कमा रहे हैं, उससे वे संतुष्ट हैं.

खान ने कहा, ‘‘मुझे काम करने और छुट्टियां मनाने एवं आराम करने के बीच संतुलन पसंद है. मुझे इससे काफी शांति मिलती है.’’

उन्होंने कहा कि वे अपने काम से मतलब रखना पसंद करते हैं और किसी से अपने काम की तुलना करना उन्हें अच्छा नहीं लगता.

उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम में काफी हद तक आप दूसरों से तुलना करते हैं.

खान की पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को भारत में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ‘फॉलो’ की जाने वाली हस्तियों में गिना जाता है.

सैफ अली खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर नहीं होना ‘‘अच्छी बात’’ है और इससे एक कलाकार के रूप में उनकी ‘ब्रांड वैल्यू’ पर असर नहीं पड़ता.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ऐसी इंसान के साथ रहता हूं जो (सोशल मीडिया पर ‘पोस्ट’ साझा) करती रहती हैं और यह शानदार है. अगर मुझे कभी कोई बात सोशल मीडिया पर साझा करनी होती है तो मैं अपनी पत्नी से ऐसा करने का आग्रह करता हूं और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाऊं, यह ‘पोस्ट’ लाखों लोगों तक पहुंच जाती है, लेकिन मैं अक्सर ऐसा नहीं करता.’’

खान ने ‘सिलेब्रिटी’ (मशहूर हस्ती) और मीडिया के बीच संबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मीडिया का हर समय उनकी और उनके बच्चों की तस्वीरें लेना उन्हें अच्छा नहीं लगता, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय मीडिया अमेरिका और ब्रिटेन के मीडिया की तरह ‘सिलेब्रिटी’ की शर्मनाक तस्वीरें प्रकाशित नहीं करता.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments