scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमसमाज-संस्कृति'5 साल, 40 सीरीज और 15 प्लेटफॉर्म्स,' समीर नायर बोले- और अच्छे कंटेंट पर होगा फोकस

‘5 साल, 40 सीरीज और 15 प्लेटफॉर्म्स,’ समीर नायर बोले- और अच्छे कंटेंट पर होगा फोकस

टीवी की दुनिया में 'सास भी कभी बहू थी' से #KBC तक जैसा शो देने वाले एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के 5 साल पूरे होने पर सीईओ समीर नायर ने कहा कि उनका फोकस हर तरह के कंटेंट के साथ-साथ ओटीटी, फिल्म्स और टीवी पर भी होगा.

Text Size:

नई दिल्लीः कौन बनेगा करोड़पति शो अब 22 साल का हो चुका है.सास भी कभी बहू थी की तुलसी, स्मृति ईरानी अब केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन आज भी वो घर घर में बहू ही कही जाती हैं. अब बात फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर के शो कॉफी विद करन की जिसने कई-कई सेलीब्रिटीज़ की पोल खोल कर रख दी. ये वो शोज और सीरियल्स हैं जो पिछले 20 से 25 वर्षों  से भारतीय टेलीविजन की दुनिया में छाए हुए हैं.हर किसी के मन में ऐसे शोज को देखकर एक ही सवाल आता है ये ऐसा सोचते कैसे हैं. ये क्रिएट कैसे किया जाता है. तो हम आपको ऐसे शख्स से मिलवाएंगे जिन्होंने टेलीविजन और इंटरटेनमेंट की दुनिया को बदल कर रख दिया है. दिप्रिंट ने एप्लॉज़ इंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर से बात की, जिन्होंने बताया कि कैसे बेहतरीन कंटेंट को क्रिएट किया जा सकता है.

समीर नायर ने बताया, ‘पूरी टीम कई तरह से काम करती है और हमें आइडियाज उन्हें कई माध्यमों से आते हैं. कई बार उन्हें किताबें पढ़कर, खबरें देखकर या किसी से बात करते हुए आइडियाज़ आते हैं.’

एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट को शुरू करने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म हाल ही में शुरू हुआ है लेकिन ज्यादातर कंटेट टीवी के थे, ओटीटी में कंटेंट की कमी थी. ऐसे में टीवी कंटेंट की तो बहुत ज्यादा जरूरत थी. समीर ने कहा, ‘ओटीटी को अगर चलाना है तो ढेर सारे कंटेंट की जरूरत होगी. अगर हम इसको बिजनेस मॉडल में कन्वर्ट कर लें तो काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह ‘हब एंड स्पोक मॉडल’ पर आधारित है जिससे हम कई प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हैं.’

5 साल 40 सीरीज और 15 प्लेटफॉर्म्स

एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट को पांच पूरे हो चुके हैं और इस पूरी पांच साल की यात्रा में वे अपने लक्ष्य के कितना करीब पहुंचे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुके हैं. पांच साल की यात्रा में हमने करीब 40 सीरीज जारी की है. हालांकि, कोविड के टाइम में काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.’

उनका कहना था कि कोविड के समय में कंटेंट का कंज़ंप्शन तो बढ़ा लेकिन उस वक्त काम करना या कंटेंट क्रिएट करना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि करीब 15 प्लेटफॉर्म्स के साथ काम किया. हालांकि कोविड के कारण लागत बढ़ गई.

नायर आगे कहते हैं, ‘हम हर तरह के कंटेंट को दिखाना चाहेंगे…बहुत  तरह के कंटेंट को जोड़ेंगे.’

उन्होंने कहा कि, ‘मेरा कोई भी फोकस एरिया नहीं है. सभी कुछ स्टोरी टेलिंग है, कहानी है और एंटरटेनमेंट है.’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘आगे हम एनिमेशन पर काम करने वाले हैं और गांधी पर भी सीरीज बनाने वाले हैं. जिसमें हंसल मेहता निर्देशन करेंगे और प्रतीक गांधी, महात्मा गांधी का रोल करेंगे.’

समीर नायर ने कहा कि, ‘हम आगे एनिमेशन पर काम करने वाले हैं. उनका कहना था कि हम चाहते हैं कि एनिमेशन के जरिए पूरी दुनिया में लोग भारतीय माइथोलॉजी को जानें. इसके अलावा अमरचित्र कथा और उसके पूरे कैटलॉग को एनिमेट करने का प्लान है. पंचतंत्र और जातक कहानियां वगैरह पर भी काम करने प्लान है.’

जब उनसे पूछा गया कि टीवी, ओटीटी और फिल्मों में कहां पर कंज्प्शन ज्यादा होता है तो उन्होंने कहा कि टीवी सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन सिनेमा की जगह लोगों के दिल में है और कुछ फॉर्मेट्स ऐसे हैं जो ओटीटी पर ही चलते हैं. इसलिए सारी अलग अलग टेक्नॉलजी है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कोई एक दूसरे से ज्यादा बेहतर हैं.

पॉडकास्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और यह काफी अच्छा आइडिया है. बहुत साल पहले ऑल इंडिया रेडियो पर भी इंस्पेक्टर विक्रम जैसे प्रोग्राम आते थे जो काफी पॉपुलर भी थे लेकिन वह एक स्पेशलाइज्ड आर्ट है तो हम भी इस पर काम कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से इसमें लागत काफी कम है इसलिए हमें लगता है इसमें रेवेन्यू ज्यादा जेनरेट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हालांकि, हम सभी क्षेत्र में काम करे रहे हैं और इन सब पर हमारा फोकस होगा.


यह भी पढ़ेंः जिंदगी चैनल पर आने वाले हैं कई नए सीरियल, शैलजा केजरीवाल बोलीं- कला के जरिए भारत-पाकिस्तान को जोड़ने की कोशिश


 

share & View comments