scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमसमाज-संस्कृतिन्यूड फोटो शूट कराना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

न्यूड फोटो शूट कराना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए फोटो शूट कराया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस फोटो में रणवीर ने एक भी कपड़ा नहीं पहना है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की सोशल मीडिया पर जारी की गई न्यूड फोटो को लेकर उनके खिलाफ मंगलवार को एक एफआईआर दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभिनेता के खिलाफ चेंबूर पुलिस से शिकायत की थी.

चेंबूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.

एनजीओ के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए न्यूड फोटो शूट कराया/ फोटो: ranveersingh

रणवीर सिंह ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनजीओ चलाने वाले ललित श्याम ने मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ललित ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह की ऐसे बोल्ड तस्वीरें देखने के बाद महिलाएं शर्म आर रही है. इसी वजह से उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की बोल्ड तस्वीरें हटाने की भी मांग की है.

पुलिस के अनुसार, अभिनेता ने गत बृहस्पतिवार को एक पत्रिका के लिए खिंचवाईं निर्वस्त्र तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर साझा किया था. इसके बाद, एक एनजीओ और एक महिला वकील ने चेंबूर थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने पहले बताया था कि वकील एवं पूर्व पत्रकार ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है.

रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए फोटो शूट कराया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस फोटो में रणवीर ने एक भी कपड़ा नहीं पहना है..एक फोटो में वह बैठे हुए हैं और दूसरी फोटो में वह लेटे हुए हैं.

पिछले दिनों रणवीर सिंह नेटफ्लिक्स पर रणवीर वर्सेज वाइल्ड विथ बीयर ग्रिल्स के शो में नजर आए थे. इस शो की खासी तारीफ भी हुई थी. वहीं जहां तक आने वाले फिल्मों की बात करें तो वो रोहित शट्टी की फिल्म ‘सरकस’ में जैक्लीन फर्नाडीस और पूजा हेग्डे के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म क्रिसमस 2022 को रिलीज हो सकती है.

इ्सके अलावा रणवीर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और धर्मेद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म फरवरी 2023 में सिनेमा घरों में लगेगी.


यह भी पढ़ें: जाति-विरोधी सिनेमा के लिए मिसाल मराठी फिल्म जयंती, मुख्य भूमिका में OBC, आंबेडकर और शिवाजी की किताबें


 

share & View comments