scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमसमाज-संस्कृतिकचरे-कबाड़ से बने दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति का नजारा अब देखिए दिल्ली में

कचरे-कबाड़ से बने दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति का नजारा अब देखिए दिल्ली में

दक्षिण दिल्ली नगर निगम हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क तैयार किया गया है जहां पर दुनिया के सात अजूबे आप अपनी आंखों से देख पाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति तो आपने खूब देखी होगी. इन्हीं अजूबों का अनोखा पार्क दिल्ली में तैयार किया गया है. इस पार्क की खास-बात यह है कि सारे मॉन्यूमेंट कचरे और कबाड़ से बनाया गया है. इस पार्क को गुरुवार शाम से आम लोगों के लिए खोल दिया गया. हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास तैयार किए गए इस पार्क को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तैयार कराया है.

दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास बने इस पार्क का नाम वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड रखा गया है. इस पार्क में आगरा के ताजमहल , स्टैचू ऑफ लिबर्टी का भी दीदार किया जा सकेगा. पार्क में लगे हर स्टैचू का निर्माण जंग लगे लोहे, जंग लगी टूटी-फूटी साइकिलों के पार्ट्स सहित कई चीजों से किया गया है. पार्क में दर्शकों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां से वह सेल्फी ले सकेंगे. पार्क में एंट्री के लिए कितनी फीस ली जाएगी इसका निर्णय नहीं लिया गया है.

पार्क की फोटो गैलरी :-

ताजमहल की फोटो । सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

करीब 10 से 15 टन लोहे के कबाड़ से दिल्ली में यह ताजमहल बनकर तैयार हुआ है. ताजमहल के 4 मीनारों का निर्माण साइकल के स्पेयर पार्ट्स से किया गया है.

सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

पेरिस का एफिल टावर.

सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

इटली में स्थित ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ को वास्तुशिल्प का अद्भुत नमूना माना जाता है यह भी इस पार्क में है.

सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

पार्क में ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में स्थापित ईसा मसीह की प्रतिमा.

सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

रोम का कोलोसियम इसको कबाड़ में फेंकी जा चुकी सामग्री से ही तैयार किया है.

पेरिस का एफिल टावर के अंदर का दृश्य
सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

पेरिस का एफिल टावर के अंदर का दृश्य.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम का लोगो
सूरज सिंह बिष्ट / दिप्रिंट

पार्क में प्रवेश करने के रास्ते को भी काफी आकर्षक बनाया गया है. जहां फव्वारे भी लगाए गए हैं.

पार्क में बना ताजमहल

उद्घाटन के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह

 

उद्घाटन के बाद की तस्वीरें.

 

share & View comments