चेन्नई: संगीतकार ए आर रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण रविवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
रहमान के मैनेजर सेंथिल वेलन ने बताया कि रहमान (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वे घर आ गए हैं.
इससे पहले उनकी बहन ए आर रिहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिहाना ने कहा, ‘‘उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और पेट संबंधी समस्या थी.’’
दो बार ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता, जिन्हें ‘रोज़ा’, ‘दिल से’, ‘एंथिरन’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
रहमान के मैनेजर ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी.
वेलन ने कहा, ‘‘वे (रहमान) घर वापस आए हैं और पूरी तरह ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था…डॉक्टर्स ने कुछ जांच कीं और सबकुछ ठीक था.’’
रहमान की पत्नी सायरा बानो, जिन्होंने नवंबर में 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद संगीतकार से अलग होने की घोषणा की थी, ने भी रहमान के लिए शुभकामना संदेश लिखा.
सायरा बानो ने एक बयान में कहा, ‘‘ए आर मेरी प्रार्थनाओं में हैं और मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. इस कठिन समय में मैं उनके साथ हूं, मैं भी अपनी सर्जरी से उबर रही हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’
एक ऑडियो बयान में उन्होंने मीडिया से कहा कि वे उन्हें रहमान की पूर्व पत्नी न कहें, क्योंकि वे अलग हुए हैं, ‘‘तलाक नहीं’’ लिया है.
सायरा बानो ने कहा, ‘‘हम अब भी पति-पत्नी हैं. बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं, क्योंकि पिछले दो साल से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव नहीं देना चाहती थी. मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी ‘पूर्व पत्नी’ न कहें. मैं उनके परिवार समेत सभी से अनुरोध करती हूं कि उन्हें कोई तनाव न दें और उनका खयाल रखें.’’
इससे पहले, रहमान के बेटे ए आर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर शेयर की थी.
बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ‘‘शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, रेगुलर चैक-अप के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे सभी प्यारे फैन्स, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमज़ोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ रेगुलर चैक-अप कराए. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है.’’
अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. हम आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं. आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’
इस बीच, फैन्स ने सोशल मीडिया पर रहमान के जल्द स्वस्थ होने के पोस्ट शेयर किए.
एक फैन ने ‘एक्स’ पर कहा,‘‘जल्दी स्वस्थ हो जाइए… थलाइवरैया…’’
एक अन्य फैन ने कहा,‘‘रहमान भाई जल्द स्वस्थ हो जाइए. हमारी दुआएं आपके साथ हैं.’’
रहमान की बेटियों खतीजा रहमान और रहीमा रहमान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही बयान और मेडिकल बुलेटिन शेयर किए.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया है कि वे ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे.’’
रहमान की आगामी फिल्मों में ‘लाहौर 1947’, ‘ठग लाइफ’ और ‘तेरे इश्क में’ शामिल हैं.