scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिओडिशा में शुरू हुआ कलिंग साहित्य महोत्सव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ओडिशा को बताया देश का दिल

ओडिशा में शुरू हुआ कलिंग साहित्य महोत्सव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ओडिशा को बताया देश का दिल

शुक्रवार 10 दिसंबर से शुरू होने वाला कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल पिछले साल कोरोनावायरस के कारण नहीं हो सका था. इस साहित्योत्सव में साहित्य, सिनेमा, मीडिया, खेल और राजनीति जगत से जुड़े 300 स्पीकर हिस्सा ले रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में तीन दिन तक चलने वाले कलिंगा साहित्य महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. साहित्योत्सव का उद्घाटन ओडिशा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिगग्रही, पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ ओड़िया साहित्याकार सीताकांत महापात्र, भारत में नेपाल के राजदूत रामप्रसाद सुबेदी, केएलफ के प्रबंध निदेशक रश्मि रंजन परिदा ने किया.

दिप्रिंट हिंदी कलिंग साहित्य महोत्सव का मीडिया पार्टनर है और उसके कार्यक्रमों से जुड़े अपडेट लगातार लेकर आ रहा है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और साहित्य से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात करते हुए फेस्टिवल को संबोधित किया.

ओडिशा को वर्चुअली संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ओडिशा भारत का दिल है और यहां कला और संस्ककृति की विरासत रही है. अपने संबोधन में तुलसीदास जैसे बड़े कवियों से लेकर वेदों तक जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के संतों और विचारकों ने अपनी लेखनी के जरिए हमेशा समाज को जोड़ने और सद्भाव का संदेश दिया है.

इस साहित्योत्सव में साहित्य, सिनेमा, मीडिया और राजनीति जगत से जुड़े 300 स्पीकर हिस्सा ले रहे हैं. कलिंग साहित्य महोत्सव का यह आठवां संस्करण है. कार्यक्रम के आयोजक रश्मि रंजन ने कहा कि इन आठ सालों में कलिंग साहित्य महोत्सव ने कई अहम पड़ाव पार किए हैं. उन्होंने बताया कि साहित्योत्सव को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सहयोग मिला है.

शुक्रवार 10 दिसंबर से शुरू होने वाले कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल पिछले साल कोरोनावायरस के कारण नहीं हो सका था. ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने शुक्रवार को महोत्सव का उद्घाटन किया. नेपाल दूतावास के प्रभारी डी’अफेयर राम प्रसाद सुबेदी समारोह में शामिल होंगे.

केएलएफ की संस्थापक और निदेशक रश्मि परिदा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, इस साल कलिंग साहित्य महोत्सव का मुख्य विषय ‘इंडिया एट 75: कमोरेटिंग द रिपब्लिक ऑफ लेटर्स’ है.

साहित्य, सिनेमा, मीडिया और राजनीति के क्षेत्र से 300 से अधिक वक्ता ओडिशा की राजधानी में तीन दिवसीय साहित्यिक बैठक में शामिल हो रहे हैं। नेपाल इस साल का महोत्सव का कंट्री पार्टनर है।

फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रमों में हॉकी, हासिए के लोग, ओड़िया साहित्या समेत कई अहम मुद्दों पर अलग-अलग लोगों द्वारा चर्चा की जाएगी.

हिंदी के वरिष्ठ कवि अरुण कमल तथा महिला लेखिकाओं में प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता को कलिंग साहित्य अवार्ड से सम्मानित किया गया.

ओड़िया लेखक श्रीनिवास उदगाता, कवि अरुण कमल, और बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखक दिव्या दत्ता को केएलएफ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अरुणाचल प्रदेश के लेखक तारो सिंदिक को कलिंग साहित्यिक युवा पुरस्कार मिला, जबकि 49 लेखकों को केएलएफ बुक अवार्ड मिला.


यह भी पढ़ें- मधुबनी टी सेट्स और बहुत कुछ- दिल्ली में बिहार सरकार का यह स्टोर कोविड से उबरने में कारीगरों की करेगा मदद


 

share & View comments