नई दिल्ली: लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में अपनी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले गायक प्रशांत तामांग का रविवार को निधन हो गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर अपने संदेश में शोक व्यक्त करते हुए कहा. “आज ‘इंडियन आइडल’ के लोकप्रिय गायक और राष्ट्रीय ख्याति के कलाकार प्रशांत तामांग के अचानक और असमय निधन से बहुत दुख हुआ. उनका हमारे दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जुड़ाव और एक समय कोलकाता पुलिस से संबंध उन्हें बंगाल के लिए खास बनाता था. मैं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करती हूँ.”
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि और शोक संदेश लगातार आ रहे हैं, जिसमें कई लोग गायक के अचानक निधन पर हैरानी जता रहे हैं.
साथी कलाकार अमित पॉल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा. “ये कैसे ठीक हो सकता है!!! हमेशा मुस्कुराते रहो दोस्ती!!! तुम्हारे बिना दुनिया वैसी नहीं रहेगी!!! मैं अभी भी इसे समझ नहीं पा रहा हूँ… मेरा भाई, मेरा मित्र, मेरी दोस्ती @prashanttamangofficial स्वर्गीय हो गए… मैं विश्वास नहीं कर पा रहा कि मुझे ये लिखना पड़ रहा है.”
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्टा ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी और दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा. “प्रशांत तामांग का असमय निधन, जो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर पूरे हिंदी और नेपाली संगीत जगत में चमके, कला और संगीत की दुनिया को स्तब्ध और गहराई से दुखी कर गया.”
बिस्टा ने प्रशांत तामांग के संगीत और अभिनय क्षेत्र के सफर को याद करते हुए कहा. “‘इंडियन आइडल 2007’ जीतने के बाद, प्रशांत तामांग जी ने न केवल भारत के गोरखाओं बल्कि पूरी दुनिया में नेपाली गीतों और संगीत को व्यापक स्तर पर पेश किया, और संगीत क्षेत्र में गोरखाओं की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई. इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद उन्होंने केवल संगीत तक सीमित नहीं रहे, बल्कि ‘गोर्खा पलटन’ जैसी नेपाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय में भी कदम रखा और उसके बाद दर्जनों फिल्मों में काम किया.”
नागालैंड के मंत्री टेमजेन इमना अलोंग ने भी प्रशांत तामांग को अपना “प्रिय मित्र” बताते हुए श्रद्धांजलि दी.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत तामांग इंडियन आइडल सीज़न 3 के विजेता थे. संगीत में अपनी पहचान बनाने के अलावा, उन्होंने अभिनय में भी कदम रखा और ‘पाताल लोक सीज़न 2’ में दिखाई दिए.
वह सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखाई देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: थैंक्यू मिस्टर ट्रंप: भारत को अब फ्री ट्रेड के डर से बाहर निकलकर सुधारों को तेज करने का मौका मिला है
