scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमसमाज-संस्कृति‘800’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सचिन तेंदुलकर, मुथैया मुरलीधरन ‘एक खतरनाक गेंदबाज’ थे

‘800’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सचिन तेंदुलकर, मुथैया मुरलीधरन ‘एक खतरनाक गेंदबाज’ थे

ट्रेलर लॉन्च पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सबसे पहले, मैं यहां अपने प्रिय मित्र मुरली को शुभकामनाएं देने आया हूं. इस फिल्म से लोगो को यह पता चलेगा कि उनके जीवन में क्या हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म ‘800’ के ट्रेलर का अनावरण किया और खिलाड़ी के समर्पण की प्रशंसा करते हुए खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपनी ‘दूसरा’ गेंदबाजी शैली में महारत हासिल की.

श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अपनी बायोपिक फिल्म ‘800’ का आधिकारिक ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च होने से बहुत उत्साहित दिखे.

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने मुंबई में आधिकारिक ट्रेलर का अनावरण किया.

इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ”सबसे पहले, मैं यहां अपने प्रिय मित्र मुरली को शुभकामनाएं देने आया हूं. क्योंकि यह फिल्म, यह बायोपिक, लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उनके जीवन में क्या हुआ था. मुझे याद है कि मैं उनसे पहली बार 1993 में मिला था. लेकिन, आप जानते हैं, हम आज भी अच्छे दोस्त हैं.”

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के अभिनेता मधुर मित्तल अपनी बायोपिक में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

मुरलीधरन ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है क्योंकि वे (सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या) आए और मेरे लिए इसे लॉन्च किया. और मुझे ये भी लगता है कि ये प्रोजेक्ट पिछले 5 साल से चल रहा है और अब जाकर साकार हुआ है. उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे.

एमएस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगु में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म का फोकस मुरलीधरन की ऐसी कहानी पर है जिसे बहुत कम लोग ही जानते है.  इसकी शुरुआत 1970 के दशक के दौरान श्रीलंका में हुई घटनाओं के फ्लैशबैक से होती है, जब अल्पसंख्यक तमिलों को निशाना बनाया गया था, जो उस समय समुदाय को होने वाली कठिनाइयों को दर्शाता है.

तेंदुलकर ने मुरलीधरन की गेंदबाजी शैली के बारे में बात करते हुए कहा, “हर बार जब आप बाहर जाते हैं तो अच्छा समय नहीं होता, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, निराशा होती रहती है. लेकिन उन निराशाओं से, आप कैसे उभरते हैं, अपने पैरों पर खड़े होते हैं और प्रतिस्पर्धा करना शुरू करते हैं जो आपको एक वास्तविक खिलाड़ी बनाता है और वास्तव में यही उनके पास था.”

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के सदस्य, मुरलीधरन को खेल के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है और वह 800 टेस्ट विकेट और 530+ वनडे विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. वह टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं और प्रति टेस्ट मैच में उनका औसत छह विकेट से अधिक है.

गौरतलब है कि मुरलीधरन ने अपने करियर में तेंदुलकर को कुल 13 बार आउट किया था.

तेंदुलकर ने यह भी कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके साथ समय बिता पा रहा हूं. सबसे अच्छी बात यह है कि इतने सालों के बाद भी हम अच्छे दोस्त बने हुए हैं और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. और आज हम इस खास मौके पर हैं जहां आपकी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुझे यकीन है कि हर कोई यह फिल्म देखेगा.”


यह भी पढ़ें: ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ की है बारी, वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान


share & View comments