लॉस एंजिलिस/मुंबई: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में अपना नाम दर्ज करा लिया है. नेटफ्लिक्स की बायोग्राफिकल ड्रामा ‘अमर सिंह चमकिला’ के लिए उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर कैटेगरी में नामांकन मिला है.
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को नामांकन सूची जारी की. इस कैटेगरी में दिलजीत के साथ डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला और डिएगो वास्केज़ भी शामिल हैं.
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जताते हुए लिखा, “ये सब @imtiazaliofficial सर की वजह से है.” वहीं फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “वूहूऊऊ! प्राउड ऑफ माय टीम चमकीला!”
इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है.
यह फिल्म 1980 के दशक के पंजाब के आइकॉनिक फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला की ज़िंदगी पर आधारित है, जिन्हें “एल्विस ऑफ पंजाब” भी कहा जाता है. अपने बोल्ड गीतों और ऊर्जावान परफॉर्मेंस से उन्होंने बड़ी लोकप्रियता हासिल की, लेकिन 1988 में सिर्फ 27 साल की उम्र में पत्नी अमरजोत कौर के साथ उनकी हत्या कर दी गई.
अप्रैल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में दिलजीत ने चमकीला की भूमिका निभाई, जबकि परिणीति ने अमरजोत कौर का किरदार निभाया. फिल्म का लाइव-रिकॉर्डेड फोक म्यूज़िक और भावनात्मक कहानी कहने की शैली दर्शकों और समीक्षकों दोनों को बेहद पसंद आई.
भारतीय कंटेंट हाल के वर्षों में एमी अवॉर्ड्स में लगातार अपनी छाप छोड़ रहा है. 2020 में नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का खिताब जीता था, जबकि 2021 में कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘Vir Das: For India’ के लिए एमी अवॉर्ड अपने नाम किया था.