scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिसांप्रदायिक तनाव ने पहले ही भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है: राहुल के कैंब्रिज भाषण पर विवाद पर उर्दू प्रेस

सांप्रदायिक तनाव ने पहले ही भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है: राहुल के कैंब्रिज भाषण पर विवाद पर उर्दू प्रेस

पेश है दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न समाचार संबंधी घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने इसके बारे में किस तरह का संपादकीय रुख इख्तियार किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कैंब्रिज में राहुल गांधी के भाषण को लेकर कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग पूरे हफ्ते उर्दू प्रेस के पहले पन्ने पर रही.

इस सप्ताह की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम में कैंब्रिज विश्वविद्यालय की अपनी यात्रा के दौरान, गांधी ने दावा किया था कि भारत में लोकतंत्र सत्तारूढ़ व्यवस्था द्वारा हमला किया जा रहा है. उनके भाषण की बहुत निंदा हुई, दोनों भाजपा प्रवक्ताओं और केंद्रीय मंत्रियों जैसे किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता पर भारत को विदेशों में ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया.

अन्य घटनाएं जिन्होंने इस सप्ताह समाचार बनाया उनमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कथित आबकारी घोटाले में फिर से गिरफ्तार होना; केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर छापे मारे और पाकिस्तानी पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर जा रही है.

दिप्रिंट आपके लिए उर्दू प्रेस से एक साप्ताहिक राउंडअप लेकर आया है.


यह भी पढ़ेंः शहबाज़ शरीफ अमन की बात कर रहे हैं- पाकिस्तान को पाकिस्तान के जिम्मे छोड़, भारत रहे चुप


राहुल गांधी और कैंब्रिज भाषण पंक्ति

4 मार्च को कैंब्रिज में ’21वीं सदी में सुनना सीखना’ शीर्षक पर अपने भाषण में गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है, इसके संवैधानिक संस्थानों को कमजोर कर दिया है, कई विपक्षी नेताओं को निगरानी में रखा है, विरोध प्रदर्शनों और असहमति की आवाजों को दबा दिया है और अल्पसंख्यकों और प्रेस पर हमला किया.

भाषण ने सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान में कई लोगों को प्रेरित किया, जैसे कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू और अनुराग ठाकुर ने उन पर ‘विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने’ का आरोप लगाया.

6 मार्च को, सहारा ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के साथ बातचीत के दौरान गांधी द्वारा एक और हमले की सूचना दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की गलती है और दावा किया कि जो लोग उनसे या उनकी सरकार से सवाल करते हैं उन पर हमला किया जाता है.

उसी दिन एक संपादकीय में, सियासत ने आरोप लगाया कि जब विदेशों में भारतीय नेताओं के भाषणों की बात आती है तो भाजपा ने दोहरा मापदंड अपनाया है. संपादकीय में कहा गया है कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण और बयान दिए हैं, जो शायद उन्हें देना शोभा नहीं देता.

मिसाल के तौर पर संपादकीय में कहा गया है, प्रधान मंत्री को विदेशी धरती पर यह कहते हुए हवाला दिया गया है कि पिछले सात दशकों में भारत में कोई विकास नहीं हुआ – व्यावहारिक रूप से उस समय की सभी प्रगति से इंकार कर दिया.

एक अन्य उदाहरण, संपादकीय में कहा गया है, जब प्रधान मंत्री ने विमुद्रीकरण के ठीक बाद जापान का दौरा किया और कुछ टिप्पणियां कीं, जिसने घर में आलोचना की. यह नवंबर 2016 में जापान में भारतीय डायस्पोरा को प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र था.

यह कहा गया कि जहां एक देश का प्रतिनिधित्व प्रत्येक नागरिक द्वारा किया जाता है, वहीं एक प्रधानमंत्री जो लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है.

8 मार्च को, इंकलाब के पहले पन्ने पर लंदन में राहुल गांधी के भाषणों के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग की खबर थी.

समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा ने गांधी पर विदेशों में भारत के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट के अनुसार, गांधी ने कहा था कि भारत का ‘कमजोर लोकतंत्र’ उनकी अपनी समस्या है और इसका समाधान देश के लोगों पर निर्भर है, भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने उनके बयानों को ‘झूठ’ और ‘तथ्यों का तोड़-मरोड़ा हुआ’ बताया.

8 मार्च को, सियासत और इंकलाब दोनों ने गांधी को यह कहते हुए रिपोर्ट किया कि कोई भी भारत से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध की उम्मीद नहीं कर सकता है, जबकि पड़ोसी ‘भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना’ जारी रखता है.

10 मार्च को अपने संपादकीय में इंकलाब ने कहा कि यह सिद्धांत की बात है कि किसी को अपने देश की घरेलू राजनीति को विदेशी धरती पर मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, इस मामले पर व्यापक दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है. संपादकीय में कहा गया है कि इंटरनेट ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे इस वैश्विक गांव के एक कोने में जो कुछ भी हो रहा है वह दूसरे में सामान्य ज्ञान बन जाए.

इसके अलावा, संपादकीय में कहा गया है, विदेशों में भारत की छवि पहले ही खराब हो चुकी है, खासकर सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा जैसे नेताओं द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणियों और भाषणों और बढ़ते ‘बुलडोजर राज’ के कारण. संपादकीय में कहा गया है कि गांधी के भाषणों से आक्रोशित भाजपा नेताओं को इस बारे में भी सोचना शुरू करना चाहिए.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उर्दू अखबारों में पहले पेज की खबर बनी रही.

6 मार्च को, सहारा ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित नौ विपक्षी नेताओं ने मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि सिसोदिया की गिरफ्तारी से पता चलता है कि भारत एक तानाशाही में बदल गया है.

पत्र में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जैसे हस्ताक्षरकर्ता शामिल थे, ‘विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का घोर दुरुपयोग यह सुझाव देता है कि हम एक लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं.’

7 मार्च को, सियासत ने बताया कि सिसोदिया को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक दिन बाद, अखबार ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है, ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी, जहां वह फरवरी में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वर्तमान में दर्ज हैं.

रिपोर्ट में केजरीवाल के हवाले से भी कहा गया है, जिनकी कैबिनेट सिसोदिया की थी, उन्होंने मोदी सरकार पर ‘गरीबों के लिए काम करने वाले’ लोगों को दंडित करने का आरोप लगाया था.

पेपर में एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि आप नेताओं आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्थान पर केजरीवाल कैबिनेट में शपथ ली थी, जिन्हें पिछले मई में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

10 मार्च को सहारा की लीड रिपोर्ट में कहा गया कि पहले से ही जेल में बंद सिसोदिया को भी अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः उर्दू प्रेस ने पूर्व SC जज के हवाले से कहा- ‘बाबरी फैसले ने ज्ञानवापी जैसे समान मुकदमों की झड़ी लगा दी है’


लालू के लिए परेशानी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई के छापे ने उर्दू के तीनों अखबारों के पहले पन्ने की सुर्खियां बटोरीं.

शुक्रवार को जारी छापेमारी उन आरोपों के सिलसिले में है, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में यादव ने जमीन के बदले रेलवे में लोगों को रोजगार दिया था.

7 मार्च को इंकलाब, सियासत और सहारा ने अपने पहले पन्ने पर छापे की सूचना दी.

इंकलाब ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव – लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता – के जाने के बाद राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर छापा मारा गया था.

सहारा ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आरोप को शामिल किया है कि छापे विपक्षी आवाजों को दबाने के लिए बीजेपी की कोशिश थी.

उसी दिन इंकलाब ने यह भी बताया कि सीबीआई लालू प्रसाद से पूछताछ करेगी.

8 मार्च को सियासत और सहारा ने रिपोर्ट दी कि इस मामले में यादव परिवार से पूछताछ की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार में राबड़ी देवी के आवास पर दस्तक देने के बाद सीबीआई उनकी सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर गई थी.

रिपोर्ट के लिए सहारा की हेडलाइन में कहा गया है, ‘सीबीआई ने लालू यादव से तीन घंटे तक पूछताछ की’.

इमरान खान और तोशखाना केस

पूर्व पाकिस्तानी प्रधान मंत्री और कथित तोशखाना घोटाले से जुड़ी उनकी परेशानियों ने उर्दू अखबारों में पहले पन्ने की खबर बनाई.

खान पर आरोप लगाया गया है कि जब वह प्रधान मंत्री थे, तब उन्होंने राज्य के डिपॉजिटरी या तोशखाना से छूट पर आधिकारिक क्षमता में उन्हें दिए गए महंगे उपहार खरीदे और उन्हें लाभ के लिए बेच दिया.

6 मार्च को, सहारा ने बताया कि इस्लामाबाद पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के ज़मान पार्क इलाके में उसके आवास पर पहुंची थी. एक दिन बाद, सियासत ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर से नेता बने खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पड़ोसी के घर में छलांग लगा दी थी.

उसी दिन, सहारा ने बताया कि इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने खान के गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था, जिससे उनकी गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त हो गया.

होली और सांप्रदायिक परेशानी

होली से पहले मेरठ में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने 6 मार्च को पहले पन्ने की खबर बनाई. सियासत के मुताबिक, त्योहार के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा भड़क गई और छह लोग घायल हो गए. अखबार ने यह भी बताया कि घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी.

उसी दिन, सहारा ने खबर दी कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने विवादित स्थल मथुरा के शाही ईदगाह में होली खेलने का आह्वान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कॉल एक मीटिंग के बाद आई थी.

(उर्दूस्कोप को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने किया दरकिनार, ‘विचारधारा’ को लेकर परिवार ने बनाई दूरी- वरुण गांधी होने की मुश्किलें


 

share & View comments