scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमसमाज-संस्कृतिअयोध्या में 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस दौरान 13 जनवरी तक उत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां तेज़ी से जारी हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे.

Text Size:

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित रा‍‍म मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा.

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

रविवार को जारी बयान में कहा गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को ही सोनू निगम, शंकर महादेवन व मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों का गाया भजन भी रिलीज़ किया जाएगा.

बयान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2001 तद्‌नुसार 11 जनवरी को संपन्न होगा.

इस दौरान 13 जनवरी तक उत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां तेज़ी से जारी हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे.

बयान में कहा गया है कि महोत्सव के मद्देनज़र नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा.

अनुष्ठान के परिकल्पनाकार और समन्वयक अयोध्या के कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं. इस कार्य में संगीत नाटक अकादमी उनका सहयोग कर रहा है.

चंपत राय ने बताया कि सभी संतों को बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में गए हैं. उन्होंने आग्रह किया कि तीन दिन के कार्यक्रम में एक दिन लोग अयोध्या पहुंच कार्यक्रम में शामिल हों.

बयान के अनुसार 11 जनवरी को लता मंगेशकर की बहन व प्रख्यात गायिका ऊषा मंगेशकर और मयूरेश पई भगवान के सम्मुख भजन से राग-सेवा का आरम्भ करेंगे.

share & View comments