scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपायल रोहतगी: केरल बाढ़ पर एक ट्वीट को लेकर हुईं ट्रोल और बन गईं 'राष्ट्रवादी'

पायल रोहतगी: केरल बाढ़ पर एक ट्वीट को लेकर हुईं ट्रोल और बन गईं ‘राष्ट्रवादी’

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी पिछले 4-5 महीने से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर धमाल मचाए हुईं हैं. दो दिन पहले उन्होंने सती प्रथा पर एक ट्वीट किया और विवाद खड़ा हो गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी पिछले चार-पांच महीने से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर धमाल मचाए हुई हैं. दिप्रिंट से बात करते हुए पायल ने बताया कि उनकी टीम रिसर्च करके सारा कॉन्टेंट मुहैया कराती है. दो दिन पहले उन्होंने सती प्रथा पर एक ट्वीट किया और उस पर विवाद खड़ा हो गया. पायल रोहतगी ने लिखा कि सती प्रथा महिलाओं के साथ होने वाला कोई अत्याचार नहीं था बल्कि महिलाओं की इच्छा से निभाई गई एक प्रथा थी. इस ट्वीट में उन्होंने ‘पद्मावत’ फिल्म में दिखाए गए जौहर का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने इसको खत्म करने वाले राजा राममोहन राय को गद्दार और अंग्रेजों का चमचा भी कह दिया है.

उसके बाद ट्विटर की दुनिया दो हिस्सों में बंट गई. कोई पायल के पक्ष में खड़ा है तो कोई उनके विरोध में. एक यूजर ने पायल को सती प्रथा का महिमामंडन करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में आगाह भी कर दिया है. कल से सती प्रथा का मुद्दा ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था. पायल रोहतगी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खान मार्केट गैंग के बयान के बाद एक वीडियो बनाकर अपील भी की थी कि खान मार्केट का नाम बदल कर वाल्मीकि मार्केट होना चाहिए.

पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.

पायल रोहतगी की इंस्टाग्राम और ट्विटर लाइफ पर एक नजर

पायल के ट्विटर व इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो एक चीज कॉमन नजर आती है. वो अपनी पोस्ट्स में किसी डिजाइनर आउटफिट के साथ 10 हैशटैग लगाती हैं और इन हैशटैग्स में हिंदुओं से जुड़ी कोई बात लिखती हैं. ऐसी पोस्ट्स पर कुछ लोग उनके पक्ष में बात करते हैं तो कुछ विरोध में खड़े हो जाते हैं. चाहे विरोध हो या तारीफ, ये दोनों ही बातें उनके पोस्ट्स को हजारों लोगों तक पहुंचाने में मदद करती हैं. किसी वीडियो में वो विकिपीडिया से इतिहास पढ़ते हुई नजर आती हैं तो किसी पोस्ट में एक साड़ी पहनकर कैप्शन लिखती हैं- मुझे हिंदू होने पर गर्व है और क्या एक हिंदू साड़ी भी नहीं पहन सकता.

फोटोशूट्स, जय श्रीराम और मंदिर वहीं बनाएंगे

अपने वीडियोज में बार-बार अपने बाल ठीक करतीं पायल कभी ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ जैसी बातें बोलती हैं तो कभी अपने साथी कलाकारों के दोगलेपन को उजागर करती हैं. आलम ये है कि अब ‘नाइस पिक’ के कमेंट्स से ज्यादा उनके फोटोशूट कराते हुए वीडियोज पर ‘जय श्रीराम’ के कमेंट आने लगे हैं. लेकिन सवाल ये है कि ये सब शुरू कब हुआ?

ये शुरू हुआ 2018 के स्वतंत्रता दिवस के बाद. इससे पहले पायल की टाइमलाइन पर ऐसा कोई कंटेंट नहीं है. वो अपनी मां के साथ या अपने फोटोशूट के दौरान की तस्वीरें लगाती थीं. सितंबर 2018 में केरल में आई बाढ़ को लेकर पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया और उस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. इस ट्वीट के बाद पायल रोहतगी ने मीडिया से कहा था कि वो किसी का दिल नहीं दुखाना चाहती थीं और आगे से अपने ट्वीट की भाषा का ध्यान रखेंगी. दरअसल पायल ने लिखा था कि केरल में बाढ़ इसलिए आई क्योंकि वहां बीफ बैन नहीं है और हिंदुओं की भावनाएं आहत करने की वजह से वहां बाढ़ आई है.

पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.
पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.

इस ट्वीट के बाद उन्हें जितना ज्यादा मॉक किया गया पायल रोहतगी ने उतना ही आक्रमर तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहीं. उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ पहले जयश्री राम लिखना शुरू किया, फिर भारत माता की जय, फिर भारत के बंटवारे पर, फिर हिंदू खतरे में हैं, फिर मुस्लिमों को बाहर निकालो, फिर गोडसे जिंदाबाद, अब सती प्रथा के महिमामंडन और राजा राममोहन राय को चमचा और गद्दार लिखना शुरू किया है.

जिम लुक्स के साथ हिंदुओं को बचाओ, हिंदुस्तान को बचाओ के कैप्शन

पायल रोहतगी ने एक्ट्रेस करीना कपूर को भी घेरा है. तैमूर के नाम को लेकर पायल को ऐतराज है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो कथित तौर पर कह रही हैं कि जब ये तैमूर बड़ा होगा तो बॉलीवुड पर राज करेगा. सोचो एक मुगल शाषक के नाम के शख्स के हमारे बच्चे फैन बनेंगे. इसके बाद करीना कपूर के फैन पेजेज ने पायल रोहतगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करने का अभियान चलाया है. पायल भी लगातार इस अभियान का जवाब दे रही हैं.

पायल ने साल 2000 में मिस इंडिया में भाग लिया था और मिस टूरिज्म वर्ल्ड कंपीटिशन में भी हिस्सा लिया था. ‘ये क्या हो रहा है’ फिल्म से डेब्यू किया. ‘प्लान’, ’36 चाइना टाउन’ और ‘दिल कबड्डी’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं. पायल और उनके पार्टनर संग्राम दोनों ही बिग बॉस में भी आ चुके हैं लेकिन अलग-अलग सीजन में. संग्राम रेसलेर हैं. 2014 में दोनों की सगाई की खबरें भी आई थीं. 2015 में दोनों ने ‘नच बलिए 7’ में हिस्सा लिया था. संग्राम ने मीडिया को बताया था कि पायल के माता-पिता प्रोग्रेसिव हैं और उन्हें शादी की इतनी जल्दी नहीं है. नवंबर 2018 में दोनों की शादी करने की खबरें आ रही थीं लेकिन इनकी शादी को लेकर रहस्य बना हुआ है.
पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.
पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.

दिप्रिंट से बात करते हुए संग्राम ने बताया, ‘पायल सोशल मीडिया पर क्या करती हैं, इस बात का मुझे ज्यादा अंदाजा नहीं है. मैं सोशल मीडिया को वेस्ट ऑफ टाइम मानता हूं. करीना के बेटे का तो मुझे नाम भी नहीं पता. इंटरनेट पर तो कुछ भी चल रहा है. मैं एक पॉजिटिव आदमी हूं. अपने काम से ही मतलब रखता हूं.’

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी पायल ‘मंदिर तो वहीं बनेगा’, ‘विस्थापित मुसलमानों को भगाओ’, ‘गौहर खान-कौशल टंडन के रिलेशनशिप को लव जिहाद’, ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ के बाद टारगेट लिबरल्स, एक्टिविस्ट और बॉलीवुड एक्टर्स पर टारगेट कर पोस्ट लिखती हैं. मगर रमादान के दिन वो दो-तीन मुस्लिमों के साथ तस्वीर भी खिंचवाती हैं. देश के बंटवारे को लेकर उनकी लगभग हर दूसरी पोस्ट में जिक्र है. आर्टिकल 370 को हटाने की बात कहती हैं.

पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.
पायल रोहतगी इन्स्टाग्राम.

दिप्रिंट से बात करते हुए पायल कहती हैं, ‘पिछले साल केरल में बाढ़ आने के दौरान मैंने कुछ लिखा था. उसके बाद मुझे ट्रोल किया गया. उसके बाद मैंने अपना इतिहास जानने की कोशिश की. मेरी पूरी टीम है जो मुझे रिसर्च करके बताती है. मैं ये वीडियोज अपने फॉलोअर्स के लिए बनाती हूं.’

आपका प्रोफेशन प्रोग्रेसिव है और ऐसे में अगर किसी कट्टर हिंदू ने ये बोल दिया कि आप कैसे कपड़े पहनती हैं तो क्या उस पर भी वीडियो बनाएंगी? इस सवाल पर पायल कहती हैं, ‘रास्ते में अगर 10 कुत्ते भौंकते हैं तो जरूरी तो नहीं कि आप सबको हड़काओ. हिंदू धर्म में चंद्रगुप्त के समय कितने ग्लैमर्स कपड़े पहने जाते थे? 10 साल के लड़के ने कामसूत्र लिखा है. तो हिंदू धर्म की औरतें आजाद खयाल हैं. लोग मुस्लिम धर्म पर क्यों नहीं बोलते? हलाला या ट्रिपल तलाक पर आवाज क्यों नहीं उठाते?’

‘हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और मुझे भी अपनी बात रखने का हक है. मेरी टीम मुझे सारी रिसर्च करके देती है और मैं इतिहास के बारे में बताती हूं. करीना के बेटे के बारे में मैंने इसलिए बोला क्योंकि लोगों को साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए ‘नाथूराम गोडसे’ वाले बयान से दिक्कत थी. जब तैमूर नाम को लेकर टोलरेंट हो सकते हो तो नाथूराम को देशभक्त कहने के नाम पर क्यों नहीं?’

लेकिन साध्वी जी ने तो अपना बयान बदल लिया था, क्या आप भी अपना बयान बदलेंगी? इस पर पायल का कहना है, ‘देखिए साध्वी जी तो एक राजनेता हैं. उन्होंने बयान क्यों बदला है ये बात भी सबको पता है लेकिन मैं अपनी बात से क्यों पलटूं? मैं अपने देश और धर्म के बारे में बोलती रहूंगी, क्योंकि मैं एक नेता तो नहीं हूं.’

share & View comments