scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमसमाज-संस्कृतिशमिता शेट्टी, करण कुंद्रा को हराने वाली कलर्स की बहू बिग बॉस-15 तेजस्वी प्रकाश से क्यों नाराज हैं फैंस

शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा को हराने वाली कलर्स की बहू बिग बॉस-15 तेजस्वी प्रकाश से क्यों नाराज हैं फैंस

निशांत भट्ट 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुए. इसके बाद शमिता शेट्टी एलिमिनेट हुई. आखिर में करण कुंद्रा एलिमिनेट हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 बन गईं हैं. मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस की विनर तेजस्वी इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनीकेशन में ग्रेजुएट हैं. बिग बॉस की शुरुआत से ही अपनी जगह पक्की कर ली थी. कभी करण कुंद्रा के साथ रोमांस कर उन्होंने शो के दौरान खूब नंबर बटोरे तो कभी अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाया.

बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो रहा है. हालांकि, इसबार शो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया. 2012 में मॉडलिंग और टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली मराठी तेजस्वी कई शो में लीड रोल कर चुकी हैं. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स के शो ‘स्वरागिनी’ में लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि वो शेट्टी के खतरों के आगे ज्यादा देर तक रुक नहीं पाईं और शो से बाहर हो गई थीं.

तेजस्वी ने 2012 में लाइफ ओके से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और कलर्स, सोनी, ज़ी और स्टार प्लस सभी के लिए एक्टिंग कर चुकी हैं.

टॉप 3 में पहुंचने के बाद तेजस्वी ने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को हरा कर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी और 40 लाख रुपये की प्राइज मनी पर बाजी मार ली.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के जीतने के ऐलान के साथ ही लगातार फैंस उन्हें बधाई तो दे रहे हैं लेकिन कुछ इस पूरे शो को फिक्स्ड बताया है.

बिग बॉस के फैन रहे नावेद ने तो यहां तक लिख दिया है कि यह उनका आखिरी शो था..उन्होंने लिखा, ‘बिगबॉस के इतिहास में इतना अनुचित विजेता मैंने नहीं देखा.’

इस ट्वीट के जवाब में भारती चोपड़ा ने लिखा, नहीं वो नहीं है हकदार, कलर्स की बहू है इसलिए.’

ऐसी ही एक यूजर शबा अफीन ने भी नाराज होते हुए कलर्स के इस ट्वीट पर लिखा है कि, ‘कलर्स वालों आपलोग हमेशा से ही बायस्ड रहे हो.जब आपको अपने ही लोगों को जिताना होता है तो उन्हें ट्रॉफी कूरियर कर दिया करो.जनता का समय क्यों खराब करते हो. पहले उमर को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब प्रतीक जो वास्तव में हकदार था उसे भी.’

यही नहीं कुछ सेलीब्रिटी भी प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में आ गए है और उन्होंने लिखा है कि जीता कोई लेकिन चर्चा हारने वाला का ज्यादा हो रहा है.

देबीना ने लिखा विनर के लिए लोगों की चुप्पी साफ साफ बता रही है कि विजेता कौन है..प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिया है और यही सच्ची जीत है.

बता दे कि निशांत भट्ट 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुए. इसके बाद शमिता शेट्टी लोगों को पसंद आने में चूक गईं और उन्हें बस आखिरी सीढ़ी चढ़ने से पहले ही बाहर होना पड़ा कुछ ऐसा ही करण कुंद्रा के साथ भी हुआ.

हालांकि, शमिता शेट्टी को ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. शमिता इससे पहले एक बार और इस शो में भाग ले चुकी हैं..इसबार वो दोबारा अपना भाग्य आजमानें आईं थीं लेकिन  इसबार भी ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई. फैंस का कहना था कि बिग बॉस 15 ओटीटी के होस्ट करण जौहर और बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान शमिता शेट्टी की तरफदारी कर रहे थे.

शो जीतने के बाद की पहली तस्वीर 

बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश ने माता पिता के साथ पहली तस्वीर साझा किया. बिग बॉस की ट्रॉफी लिये तेजस्वी अपने माता पिता के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.

तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा के साथ ही इस शो में लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. शो के दौरान इन दोनों के रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला. यहां तक कि तेजस्वी और करण के पेरेंट्स ने भी इन दोनों के रिश्ते पर अपनी मुहर लगा दी है. फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि शो के बाद इन दोनों का रिश्ता बाहार कितना मजबूत होता है.

सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद 

इस दौरान बिग बॉस के मंच पर ‘बिग बॉस 13’ विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया गया. सलमान ने कहा कि शहनाज ने खुद को बहुत अच्छे से संभाला है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती रहें. अभी आगे बहुत जिंदगी बाकी है. इसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए एक डांस परफॉर्मेंस भी दिया.

तेजस्वी होंगी नागिन-6 की लीड एक्ट्रेस

बिग बॉस-15 फिनाले में नागिन सीरियल का हिस्सा रहीं अदा खान पहुंचीं. अदा खान ने शानदार डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री ली. इसी के साथ खुलासा किया गया कि तेजस्वी प्रकाश ही तेजस्वी ‘नागिन 6’ लीड एक्ट्रेस होंगी. पहले एक्ट्रेस अदा खान बतौर नागिन नजर आईं थी.


यह भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- विचार अच्छा लेकिन चयन ठीक नहीं


share & View comments