scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमसमाज-संस्कृतिNational Film Awards 2023: आलिया-कीर्ति को मिला बेस्ट एक्टर्स का पुरस्कार, अल्लू अर्जुन बने सर्वश्रेष्ठ एक्टर

National Film Awards 2023: आलिया-कीर्ति को मिला बेस्ट एक्टर्स का पुरस्कार, अल्लू अर्जुन बने सर्वश्रेष्ठ एक्टर

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी फिल्म और संपूर्ण मनोरंजन का ख़िताब आरआरआर ने जीता, वहीं 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला. 

Text Size:

नई दिल्ली: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत का फिल्म पुरस्कार समारोह के आज के सितारे रहे पुष्पा फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला साथ ही आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी फिल्म और संपूर्ण मनोरंजन का ख़िताब आरआरआर ने जीता, हालांकि इस रसे में जूनियर एनटीआर का भी नाम शामिल किया गया था.

वहीं ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला.

फिल्म निर्माता केतन मेहता ने राष्ट्रीय पुरस्कार, 2021 के लिए 11 सदस्यीय जूरी की अध्यक्षता की.

निर्देशक केतन मेहता ने घोषणा की कि सरदार उधम ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता, छैलो शो ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार जीता और 777 चार्ली ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार जीता.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पल्लवी जोशी ने ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और पंकज त्रिपाठी ने ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता.

श्रेया घोषाल ने फिल्म ‘इराविन निज़ल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता. फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘कोमुराम भीमुडो’ के लिए काला भैरव ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता.

साथ ही द कश्मीर फाइल्स ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता और फिल्म ‘शेरशाह’ ने स्पेशल जूरी पुरस्कार जीता.


यह भी पढ़ें: ‘वैज्ञानिकों की पीढ़ियों की मेहनत का है नतीजा’, Chandrayaan-3 की लैंडिंग पर बोले ISRO अध्यक्ष सोमनाथ- सफलता बड़ी है


 

share & View comments