मुंबई: विपक्षी नेताओं ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला करने की घटना बताती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘कोई भी सुरक्षित नहीं है. आम लोगों की तो बात ही छोड़िए….यहां तक कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं.’’
पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके सैफ अली खान ने हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी.
सैफ के बांद्रा स्थित आवास में रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, ‘‘खासकर जो दलबदल करते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कानून का कोई डर नहीं है. सरकार बेनकाब हो गई है.’’
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
उन्होंने कहा, अगर अभिनेता सैफ अली खान और सलमान खान जैसे लोग जो उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में रहते हैं, उन पर हमला किया जा रहा है और उन्हें बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगाने की ज़रूरत है, तो इसका मतलब है कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है.
दरअसल, मुख्यमंत्री फडणवीस के पास गृह विभाग भी है.
लोंधे ने कहा, ‘‘इससे साफ पता चलता है कि फडणवीस महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं.’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सैफ पर हुए हमले पर चिंता जताई.
राकांपा (एसपी) के एक अन्य नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कलाकारों को भयमुक्त माहौल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है.
वहीं, इस घटना से जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी हैरान हैं तो वहीं पूजा भट्ट समेत कई अन्य हस्तियों ने शहर में अराजकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया.
हाल ही में तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में सैफ के साथ काम कर चुके जूनियर एनटीआर ने एक्स पर लिखा, ‘‘सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं.’’
चिरंजीवी ने लिखा, ‘‘सैफ अली खान पर एक हमलावर द्वारा हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं.’’
सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है.
किशन ने कहा, ‘‘वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं…सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है. अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा, मुंबई पुलिस की अच्छी प्रतिष्ठा है. उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी. अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए.’’
इस बीच, पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में ‘अराजकता’ पर सवाल उठाया.
उन्होंने सवालिया लहज़े में कहा, ‘‘क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी चाहिए. शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया.’’
सैफ के प्रतिनिधि ने बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था.
प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है. हम मीडिया और फैन्स से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.’’
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया.
डॉ. उत्तमानी ने कहा, ‘‘सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.’’
डॉ. उत्तमानी ने बताया, ‘‘सर्जरी अभी जारी है. उन्हें छह चोट आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं.