scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमसमाज-संस्कृतिअयोध्या में 120 फीट ऊंचे मंच पर थ्रीडी तकनीक के साथ भव्य रामलीला का शुभारंभ

अयोध्या में 120 फीट ऊंचे मंच पर थ्रीडी तकनीक के साथ भव्य रामलीला का शुभारंभ

इस बार सीता की भूमिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा निभा रही हैं. श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता राहुल भूचर कर रहे हैं, जबकि रावण के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता विजय सक्सेना नजर आएंगे.

Text Size:

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग और प्रयासों से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामकथा पार्क में सातवें संस्करण की भव्य फिल्मी रामलीला का शुभारंभ हुआ. 120 फीट ऊंचे मंच और थ्रीडी तकनीक के साथ आयोजित इस रामलीला में पहले दिन नारद मोह के प्रसंग ने सबका मन मोह लिया. यह आयोजन 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस साल रामलीला की खासियत 240 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा, साथ ही 190 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा.

संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मालिक ने बताया कि इस बार चार राज्यों के 60 कारीगरों की टीम ने इन विशाल पुतलों को तैयार किया है, जो कला और तकनीक का अनूठा संगम प्रदर्शित करेंगे.

रामकथा पार्क में आयोजित इस रामलीला में फिल्मी सितारों की भागीदारी इसे और आकर्षक बनाती है. इस बार भगवान शंकर का किरदार बिंदू दारा सिंह, बाली का किरदार सांसद मनोज तिवारी, परशुराम का किरदार पुनीत इस्सर और केवट का किरदार रवि किशन निभा रहे हैं.

रामलीला का मंचन अत्याधुनिक थ्रीडी तकनीक के साथ किया जा रहा है, जिससे दर्शक रामायण के दृश्यों को करीब से महसूस कर सकेंगे. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण दहन अभूतपूर्व होगा.

इस बार सीता की भूमिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा निभा रही हैं. श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता राहुल भूचर कर रहे हैं, जबकि रावण के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता विजय सक्सेना नजर आएंगे.

सुभाष मालिक ने बताया कि रामलीला न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है. गत वर्ष ऑनलाइन और दूरदर्शन के माध्यम से 47 करोड़ लोगों ने रामलीला देखी थी. इसका प्रसारण रोजाना शाम सात बजे से दस बजे तक किया जाएगा.

share & View comments