scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमBudgetBudget 2023: BRS, AAP करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार, कांग्रेस नहीं रहेगी उपस्थित

Budget 2023: BRS, AAP करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार, कांग्रेस नहीं रहेगी उपस्थित

केशव राव और संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टियां राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के विरोध में अभिभाषण का बहिष्कार कर रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के तहत मंगलवार से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी, जिसमें कुछ विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार करने का फैसला लिया है तो कुछ इसमें उपस्थित नहीं रह पाएंगे.

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर विफलता’’ के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.

आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है.

बता दें कि राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं.

राज्यसभा में भारत राष्ट्र समिति के सदन के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार की विफलता के विरोध में बहिष्कार कर रही है.’’

उन्होंने कहा कि ‘आप’ भी बीआरएस के बहिष्कार का समर्थन करेगी.

‘आप’ के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पूरे सम्मान के साथ, हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.’’

राव और सिंह दोनों ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टियां राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के विरोध में अभिभाषण का बहिष्कार कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा के समापन के लिए श्रीनगर घाटी में मौजूद कांग्रेस के कई नेता भी अभिभाषण के लिए नहीं पहुंच पाएंगे.

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उसके कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद दोनों सदनों की बैठक में होने जा रहे राष्ट्रपति के अभिभाषण में मौजूद नहीं रह सकेंगे.”

गौरतलब है कि बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.


यह भी पढ़ेंः Budget 2023 : कैसे तैयार होता है भारत का आम बजट, कौन करता है पेश, गुप्त रहती है प्रक्रिया


 

share & View comments