नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सत्ता लिए जारी घमासान पर सब की नजरें सुप्रीम कोर्ट की आज दूसरे दिन होने वाली सुनवाई पर टिकी है. सर्वोच्च अदालत आज देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डेप्युटी सीएम बनने की चुनौती देने वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर आज 10:30 बजे सुनवाई करेगी. इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस को नोटिस देकर अजीत पवार के विधायकों के समर्थन का पत्र और गवर्नर की चिट्ठी भी पेश करने को कहा है. वहीं सभी पार्टियां बहुमत होने का दावा कर रही हैं और अपने नंबरों को गिना रही हैं.
Delhi: Shiv Sena leader Anil Desai arrives at the Supreme Court; SC to continue to hear today the petition jointly filed by the NCP-Congress and Shiv Sena against the formation of BJP-led government in Maharashtra pic.twitter.com/VAr0QDRgIb
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं.
Nationalist Congress Party (NCP) leader Nawab Malik, to ANI: 52 MLAs of the party have come back to us, one more is in touch with us. (file pic) pic.twitter.com/8AOEzD6hBB
— ANI (@ANI) November 25, 2019
एनसीपी नेता नवाब मलिक नवाब ने कहा है कि अजित के साथ गए ज्यादातर उनके विधायक वापस लौट आए हैं. मलिक ने कुल 52 विधायकों के समर्थन की बात कही है.
दूसरी तरफ भाजपा भी सरकार बनाने के दावे कर रही है.
अजित पवार को मनाने के लिए भुजबल उनके आवास पर पहुंचे
इस बीच अजित पवार को मनाने के लिए एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के उनके आवास पर पहुंचकर उनसे बातचीत की है.
वहीं आज संसद के सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं.