scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशहिंदू देवताओं पर टिप्पणी आप के मंत्री राजेंद्र गौतम को पड़ी महंगी, भाजपा ने आड़े हाथों लिया

हिंदू देवताओं पर टिप्पणी आप के मंत्री राजेंद्र गौतम को पड़ी महंगी, भाजपा ने आड़े हाथों लिया

हालांकि, आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार सुबह को अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की. गौतम ने ट्वीट कर कहा कि अगर यह बात प्रमाणित है कि भगवान राम और कृष्ण पूर्वज हैं तो इन्हें इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता. पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर पेरियार का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.

बता दें, आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार सुबह को अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. मंत्री राजेंद्र पाल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं किया है, ‘ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने राजनैतिक द्वेष के चलते, चुनाव के समय हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी शरारत की है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर हैं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.’

राजेंद्र गौतम के ट्वीट बाद जोरदार हंगामा खड़ा हो गया. आप नेता रहे और कवि कुमार विश्वास ने भी इसका स्क्रीनशॉट लेते हुए राजेंद्र पाल गौतम पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि संतोष कोली के बलिदान की मलाई चाट रहे, सीमापुरी के ये विधायक, आत्ममुग्ध बौने के मंत्री हैं. राम-कृष्ण के होने का देश से सबूत मांग रहे हैं. तुम्हारे आका ने सेना से शौर्य के सबूत मांगे थे, तो लोकसभा में लोगों ने दिए थे, तुमने राम-कृष्ण के मांगे हैं, प्रतीक्षा करो विधानसभा में मिल जाएंगे.

वहीं, केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने भी राजेंद्र पाल गौतम पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब केजरीवाल के मंत्री रोने लगे – मेरा अकॉउंट हैक हो गया था. आप कितने खोखले और बेशर्म हो.

अगर तुमने और केजरीवाल ने राम-कृष्ण विरोधी ट्वीट पर और हिंदुओ की आस्था पर हमला करने की माफी नहीं मांगी तो आपराधिक केस दर्ज करवाऊंगा.

इस मामले में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी में भी हमला बोला. उन्होंने भी ट्वीट कर निशाना साधा, ये ही है @AamAadmiParty का असली चेहरा .. भगवान श्री राम जी और भगवान श्री कृष्ण जी के होने का भी सबूत मांग रहे हो जो की कण कण में बसे है … शर्म करो @ArvindKejriwal

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के बयान ने आप को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. इससे पहले आप को प्रदूषण के मुद्दे पर लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

share & View comments